Shahid Kapoor और Kriti Sanon स्टारर रोमांटिक कॉमेडी को मिली नई रिलीज, जानें कब देगी दस्तक

Shahid Kapoor-Kriti Sanon’s Next: बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने एक बार बदल दी है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अब अगले साल दस्तक देगी।

Shahid Kapoor and Kriti Sanon

Shahid Kapoor-Kriti Sanon’s Next: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म को दिनेश विजान के बैनर तले बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर इस फिल्म में साइंटिस्ट का किरदार निभाते दिखाई देंगे, जो उनके द्वारा बनाए गए रोबोट से प्यार कर बैठता है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है। ये फिल्म पहले इसी साल 8 दिसंबर के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स से इसे 2024 में रिलीज करने का फैसला कर लिया है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की रोबोट बेस्ड रोमांटिक कॉमेडी साल 2024 में वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म फरवरी में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की इस रोमांटिक जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर को आखिरी बाद फिल्म 'द ब्लडी डैडी' में देखा गया था। वहीं दूसरी ओर कृति सेनॉन फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। शाहिद कपूर की फिल्म के अलावा कृति सेनॉन के पास टाइगर श्रॉफ की 'गणपत पार्ट 1' भी है।

End Of Feed