विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे Shahid Kapoor, जानें कब से शुरू होगा इस प्रोजेक्ट पर काम
शाहिद कपूर इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ कमीने और हैदर में काम किया है। दोनों की हिट जोड़ी साथ में फिर से काम करने वाली है। विशाल भारद्वाज की पहली एक्शन फिल्म में शाहिद लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे।
Shahid Kapoor-Vishal Bhardwaj (credit Pic: Instagram)
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर ने साथ में कमीने और हैदर में काम किया है। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इन दोनों फिल्में में शाहिद की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। एक बार फिर शाहिद और विशाल भारद्वाज साथ में काम करने वाले हैं। निर्देशक की पहली एक्शन फिल्म में शाहिद दमदार रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। आइए बिना देर किए इस दमदार प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट-शरवरी वाघ इस दिन से शुरू करेंगे Alpha की शूटिंग, ऋतिक रोशन भी कास्ट को करेंगे ज्वाइन
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, विशाल और साजिद नाडियवाडवाला ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए शाहिद को साइन कर लिया है। निर्देशक विशाल अपने करियर की पहली मास एक्शन थ्रिलर बनाने वाले हैं। इस फिल्म को विशाल बड़े लेवल पैमाने पर बनाने वाले है। साजिद और विशाल दोनों को लगता है कि शाहिद इस रोल के लिए बिल्कुल फिट है। इस फिल्म के 6 अलग-अलग एक्शन सेट बनाए जाएंगे।
शाहिद बनेंगे विशाल भारद्वाज की फिल्म के होरो
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद बेहद खुश हो गए थे। फिल्म में होने वाले एक्शन सीन्स को लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड है। एक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही इस अनटाइटल्ड फिल्म के ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया। विशाल और साजिद अपनी फिल्म को सितंबर या ऑक्टूबर महीने में फ्लोर पर ला सकते हैं। फिल्म की शूटिंग भारत और यूएस में होगी। फिल्म में एक्टर के साथ कोई बड़ी ए लिस्टर एक्ट्रेस होगी। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम इस साल शुरू हो जाएगा। अगले साल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला की अगले साल सिकंदर, हाउसफुल 5 भी पाइपलाइन में है। वहीं,शाहिद की देवा भी अगले साल रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
Anupamaa: प्रेम ने गोद में उठाकर आध्या संग फरमाया रोमांस, वीडियो देख माही के दिल पर लोटेंगे सांप
Anupamaa: रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर किया प्रहार! पोस्ट शेयर कर बोलीं- जो चोट पहुंचाई है...
अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी Shrima Rai के क्रिप्टिक पोस्ट ने किया हैरान, किए बड़े-बड़े खुलासे
पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited