Anees Bazmee की नेस्ट से बाहर हुए Shahid Kapoor, ठंडे बस्ते में गई फिल्म

Shahid Kapoor Out From Anees Bazmee: कई दिनों से खबरें थी कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अनीस बज्मी एक साथ फिल्म 'डबल ट्रबल' में काम करने वाले थे। ताजा जानकारी के मुताबिक अनीस और शाहिद के बीच क्रिएटिव इशू होने के बाद फिल्म को बंद कर दिया गया है।

Shahid Kapoor and Aneez Bazmee

Shahid Kapoor and Aneez Bazmee

Shahid Kapoor Out From Anees Bazmee: बॉलीवुड शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अनीस बज्मी (Anees Bazmee) को लेकर खबरें आई थी कि दोनों एक साथ धांसू फिल्म लेकर आ रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल 'डबल ट्रबल' भी रख दिया था। इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग अनीस बज्मी और शाहिद कपूर इस साल अगस्त में शुरू होने वाली थी। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक शाहिद कपूर और अनीस बज्मी के बीच क्रिएटिव इशू होने के बाद इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने फिल्म बंद करने का कारण बताया है।

न्यूज18 के साथ बात करते हुए अनीस बज्मी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फिल्म को बंद कर दिया गया है। हालांकि फिल्म के बंद का कारण डायरेक्टर ने बताने से परहेज किया है। उन्होंने कहा कि मैं शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म को बनाने नहीं जा रहा हूं। डायरेक्टर ने बताया कि वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करेंगे। इस समय मैं अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करूंगा। मैं इसे अब दूसरे हीरो के साथ बनान चाहूंगा।

अनीस बज्मी की इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली थीं। फिल्म से शाहिद कपूर के बाहर होने के बाद अब रश्मिका मंदाना की जगह अब मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश में लगे हुए हैं। फिल्म का निर्माण दिल राजू द्वारा किया जाएगा। अनीस बज्मी ने कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का निर्देशन किया था

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited