Shahid Kapoor को मिली रियल लाइफ 'सिफरा', मीरा राजपूत संग जिम में दिया स्टनिंग पोज
बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर ने एक दफा फिर से पत्नी मीरा कपूर के साथ कपल गोल सेट करने का काम किया है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने जिम में वर्कआउट के बाद जिम में पोज दिए। मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर संग खींची ये प्यारी से तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है।
Shahid Mira
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के स्टनिंग कपल्स में से एक हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियोज फैंस को काफी पसंद आती हैं। शाहिद-मीरा भी फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसमें वो शाहिद कपूर के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। शाहिद और मीरा की ये जिम पिक फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और वो इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। शाहिद कपूर हमेशा से ही हेल्थ का ख्याल रखते रहे हैं लेकिन मीरा राजपूत भी फिगर का खास ख्याल रखती हैं। दो बच्चों को जन्म देने के बाद भी मीरा राजपूत काफी फिट हैं। शाहिद-मीरा की फिटनेस देखकर फैंस इन्हें स्टनिंग कपल के साथ-साथ फिट कपल का खिताब भी दे रहे हैं।
शाहिद कपूर संग तस्वीर शेयर करते हुए मीरा ने लिखा प्यारा सा कैप्शन
मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर संग जिम पिक शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने प्यारा का कैप्शन लिखा है। मीरा राजपूत ने कैप्शन में लिखा है, 'तुम मुझे पूरा करते हो...।' फैंस को मीरा राजपूत का ये कैप्शन काफी पसंद आ रहा है और वो उन्हें परफेक्ट वाइफ का खिताब दे रहे हैं। शाहिद कपूर जब फिल्मों में बिजी होते हैं तब मीरा राजपूत घर पर बच्चों का ख्याल रखती हैं। शाहिद मन लगाकर काम कर पा रहे हैं, इसका बहुत सारा श्रेय मीरा राजपूत को जाता है।
काम से वक्त मिलते ही फैमिली के साथ टाइम बिताते हैं शाहिद कपूर
कलाकार शाहिद कपूर एक वक्त इंडस्ट्री के कैसोनोवा थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फैमिलीमैन बन चुके हैं। शाहिद कपूर को जब भी काम से वक्त मिलता है, वो फैमिली के साथ टाइम बिताने के लिए निकल जाते हैं। शाहिद कपूर जिस तरह से काम और घर को मैनेज कर रहे हैं, वो दिखाता है कि वक्त के साथ उनमें काफी बदलाव आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited