'Mauja Hi Mauja' गाने पर शाहिद कपूर ने दिखाए किलर डांस मूव्स, लोगों ने कहा 'करीना भी होतीं तो मजा आता...'
Shahid Kapoor Dance on Mauja Hi Mauja Song: शाहिद कपूर और करीना कपूर को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स इवेंट (IIFA Digital Awards) पर एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया था। अब सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर का 'मौजा ही मौजा' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान शाहिद के साथ स्टेज पर करीना कपूर नजर नहीं आईं।

Shahid Kapoor and Kareena Kapoor
Shahid Kapoor Dance on Mauja Hi Mauja Song: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को लंबे समय के बाद आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स इवेंट (IIFA Digital Awards) पर एक साथ देखा गया था। दोनों साथ हमेशा की तरह स्टाइलिश और डैशिंग लुक में दिखाई दिए थे। एक्स-लवबर्ड्स को साथ में देखकर फैन्स भी बेहद खुश नजर आए थे। इस इवेंट के दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने एक-दूसरे को भी गले लगाया था। इसके बाद शाहिद कपूर ने अपनी ही फिल्म 'जब वी मेट' (Jab We Met) के गाने 'मौजा ही मौजा' (Mauja Hi Mauja) पर धांसू डांस किया था। स्टेज पर डांस करते हुए फैन्स ने शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर को मिस किया।
शाहिद कपूर ने IIFA अवॉर्ड्स के दौरान में स्टेज पर फिल्म 'जब वी मेट' के गाने 'मौजा ही मौजा' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। शाहिद कपूर की डांस करते हुए क्लिप सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। फैन्स चाहते थे कि इस गाने पर शाहिद के साथ करीना कपूर भी डांस करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शाहिद को करीना के साथ परफॉर्म करना चाहिए था।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'स्टेज पर शाहिद के साथ करीना भी होती तो मजा आ जाता।' नीचे देखिए शाहिद कपूर का डांस वीडियो...
शाहिद कपूर और करीना कपूर ने 'जब वी मेट' के अलावा 'चुप चुप के', 'फिदा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी कई फिल्मों में कम किया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स आज भी मिस करते हैं। इसके अलावा एक समय शाहिद कपूर और करीना कपूर एक रिलेशनशिप में भी रहे थे। हालांकि बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली और शाहिद ने मीरा राजपूत से।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

45 की उम्र में घोड़ी चढ़ने वाले हैं प्रभास!! घरवालों ने बिजनेसमैन की लड़की से तय की बाहुबली की शादी

Atlee संग बंद हुई मूवी पर Salman Khan ने दिया रिएक्शन, बोले 'बजट की वजह से यह...'

सलमान खान ने 'सिकंदर' की तरह दिया बिश्नोई गैंग की धमकियों का जवाब, बोले 'जितनी उम्र लिखी है...'

Exclusive: रोमित राज ने समेटा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से अपना बोरिया बिस्तर, बोले- मुझे पहले ही मालूम था...

Peddi Poster: नाक में बाली, मुंह में सिगार रामचरण का ऐसा लुक आजतक नहीं देखा होगा, जन्मदिन पर मिला फैंस को तोहफा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited