मिशा और जैन को एक्टिंग में नहीं आने देना चाहते शाहिद कपूर, बच्चों के लिए कहा-'कुछ और करो'

Shahid Kapoor Interview: शाहिद से उनके बच्चों के बारे में पूछा गया तब एक्टर ने कहा मैं अपने बच्चों को यही राय देना चाहता हूँ कि , हमेशा सही काम करो। इसी के साथ एक्टर ने अपने बेटा-बेटी के करियर पर भी अपनी राय रखी आइए बताते हैं एक्टर ने क्या कहा-

Shahid Kapoor Interview

Shahid Kapoor Interview: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा( Deva) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की ये फिल्म महीने के आखिर में रिलीज होने वाली है। अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शाहिद कपूर काफी मेहनत भी कर रहे हैं। हाल ही में वह एक पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने देवा के बारे में बात की। इसी के साथ एक्टर ने अपने बेटा-बेटी के करियर पर भी अपनी राय रखी आइए बताते हैं एक्टर ने क्या कहा

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor) हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में नजर आए। जहां उन्होंने देवा में अपने किरदार के बारे में बात की। जब शाहिद से उनके बच्चों के बारे में पूछा गया तब एक्टर ने कहा मैं अपने बच्चों को यही राय देना चाहता हूँ कि , हमेशा सही काम करो, मैं हमेशा सही काम करने की कोशिश करता हूँ, चाहे मुझे वह पसंद हो, चाहे किसी और को वह पसंद न हो, चाहे वह मेरे लिए हानिकारक हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सही काम करूँगा। इसके आगे एक्टर ने बताया कि वह अपने बच्चों को क्या बनाना चाहते हैं ।

देवा स्टार कहते हैं कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे वही काम करें जो मैं कर रहा हूँ, काफ़ी सारी चीजें हैं, जो मैं नहीं चाहता कि वे मुझसे छीन लें, मैं चाहता हूँ कि वे स्वाभाविक रूप से अधिक आत्मविश्वासी हों, जो मुझे लगता है कि वे दोनों हैं। मैं नहीं चाहूंगा कि वे मेरा काम करें, पिक्चर में मत आना यार। कुछ और करो, बहुत अप एंड डाउन होता है यार, बहुत रफ है। अगर वे एक्टिंग करना चाहते हैं, तो यह उनकी पसंद है, लेकिन मैं कहूंगा कि कुछ आसान काम चुनो यह बहुत मुश्किल है।

End Of Feed