अलाना पांडे की शादी में शाहरुख खान ने गौरी के साथ किया जमकर डांस, वीडियो देख खुशी से झूम उठे फैंस

अनन्या पांडे की कजिन अलाना की शादी का अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी (Gauri) डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

shahrukh khan and gauri (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे से शादी कर ली है। इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे। शादी के कई अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शादी में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भी मौजूद थीं। शाहरुख ने पार्टी में सीक्रेट तरीके से एंट्री ली थी। अब शाहरुख और गौरी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख, गौरी और अलाना की मां डियाना एक साथ एपी ढिल्लों के गाने पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी के क्यूट वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं।

वीडियो में शाहरुख ब्लैक और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं अलाना की मां डियाना गोल्डन कलर के आउटफिट में दिखीं और गौरी ने ग्रीन कलर का गाउन का पहना है। तीनों एक -दूसरे का हाथ पकड़ कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे और बाकी सदस्य बैकग्राउंड में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख और गौरी के अलावा अलाना की शादी में भाई अरहान पांडे और करण मेहता ने भी डांस किया था। दोनों ने आई एम द बेस्ट गाने पर परफॉर्म किया था।

शाहरुख और गौरी का डांस वीडियो हुआ वायरल

End Of Feed