शाहरुख- गौरी की सालों बाद सामने आई हनीमून फोटो, खुशी से झूम उठे फैंस

शाहरुख खान और गौरी खान की हनीमून फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल शादी के बाद हनीमून के लिए दार्जलिंग गया था। सालों बाद शाहरुख और गौरी की हनीमून फोटो सामने आई है। वायरल फोटो पर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

shahrukh and Gauri khan (credit pic: instagram)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। एक्टर को उनके रोमांटिक रोल्स के लिए जाना जाता हैं। फैंस के लिए वो इंस्पीरेशेन है। एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 1980 में शाहरुख को पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) से पहली नजर में प्यार हो गया था। दोनों की लव स्टोरी के कई किस्से आप सभी लोगों ने सुने होंगे। एक्टर ने अपने थ्रौबैक इंटरव्यू में बताया था कि मैं शादी के बाद गौरी को हनीमून पर नहीं ले जा पाया था क्योंकि तब पैसे नहीं थे। मैं उस समय राजू बन गया जेटलमैन की शूटिंग कर रहा था।

फिल्म की शूटिंग के लिए हमें दार्जिलिंग जाना था। तब मैं अपने साथ गौरी को भी ले गया था। इतने सालों बाद शाहरुख और गोरी के हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विवेक वासवानी ने अपने ट्विटर अकांउट पर शाहरुख और गौरी के हनीमून की फोटो शेयर की। इस फोटो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस इस फोटो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

वायरल हुई शाहरुख -गौरी की हनीमून फोटो

End Of Feed