Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
Shahrukh-Gauri Khan Expand Mannat Floors: शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर मन्नत को और भी भव्य बनाने का प्लान कर रहे हैं। अगर यह पास होता है तो इसमें 25 करोड़ तक का खर्च आ सकता है।
Shahrukh-Gauri Khan Expand Mannat Floors
Shahrukh-Gauri Khan Expand Mannat Floors: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान अपनी आलीशान जिंदगी के लिए जाने जाते हैं। फैंस के बीच किंग कहे जाने वाले स्टार रियल लाइफ में भी किंग की ही तरह रहते हैं। शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) का घर मन्नत( Mannat) किसी महल से कम नहीं है। मुंबई के बांद्रा में बना ये घर शाहरुख खान की शानो-शौकत में चार-चाँद लगता है। अब शाहरुख खान ने इसे और भी आलीशान बनाने का सोचा है। जिसके लिए कपल ने MCZMA में आवेदन किया है। अगर यह पास होता है तो इसमें 25 करोड़ तक का खर्च आ सकता है।
शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर मन्नत को और भी भव्य बनाने का प्लान कर रहे हैं। मुंबई शहर की शान में से एक मन्नत में रोजाना हजारों फैंस शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की एक झलक पाने के लिए आते हैं। अब खान परिवार अपने घर को और भी भव्य बनाने की सोच रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने पिछले महीने महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) को एक आधिकारिक आवेदन दिया था। जिसमें घर के ऊपर दो मंजिल और जोड़ने की परमिशन मांगी गई थी। MCZMA ने हाल ही में 10 और 11 दिसंबर को हुई अपनी बैठक के दौरान इस आवेदन पार बातचीत भी की है।
अगर मंजूरी मिल जाती है, तो इस मन्नत के इस प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। 1914 में बने इस बंगले को हैरिटेज प्रॉपर्टी का दर्जा मिला हुआ है, जिस वजह से इसे सख्त मंजूरी की आवश्यकता होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...
हाथ में शराब लेकर Anurag Kashyap ने किया बेटी संग डांस, सिगरेट के कश लगाते देख लोगों ने लगाई लताड़
Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा के बर्थडे पर लुटाया प्यार, गिफ्ट में दी अपनी ये कीमती चीज
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited