मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान से हुई पूछताछ, एक्टर पर लगा लाखों का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?

Shahrukh khan stopped at Mumbai Airport: शाहरुख खान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर द्वारा रोका गया। एक्टर भारत में अपने साथ लाखों की कीमती घड़ियां लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसकी कस्टम ड्यूटी नहीं भरी थी।

shahrukh khan ( credit pic: instagram)

Shahrukh khan stopped at Mumbai Airport: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार देर रात रोक लिया था। कस्टम विभाग ने शाहरुख खान और उनकी टीम से करीब एक घंटे तक पूछताछ की थी, बाद में किंग खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया था। हालांकि शाहरुख खान के बॉर्डी गार्ड रवि और उनकी टीम को कस्टम विभाग ने पकड़े रखा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किंग खान अपने साथ महंगी घड़ियांं लेकर आए थे। उन्होंने इन बेशकिमती घड़ियों की कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई थी, जिसकी वजह से एक्टर से पूछताछ हुई।

संबंधित खबरें

शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे थे। उन्हें मुंबई के T-3 टर्मिनल पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोका था। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर दुबई के एक बुक लॉन्च के इवेंट में पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान एक्टर और उनकी टीम के बैग से लाखों रुपये की कीमती घड़ियों के खाली डिब्बे मिले है। इसके बाद कस्टम ऑफिसर ने सबको रोक दिया और सबके बैग की चेकिंग हुई। कस्टम ऑफिसर को बैग में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 खाली डिब्बे, ऐपल सीरीज की घड़ी मिली। इवैल्यूएशन के बाद इन घड़ियों पर 18 लाख रुपये की ड्यूटी बनी।

संबंधित खबरें

कस्टम ड्यूटी नहीं भरने पर शाहरुख पर लगा लाखों का जुर्माना

संबंधित खबरें
End Of Feed