Jawan: शाहरुख खान की जवान इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक, खुशी से झूम उठे फैंस

Jawan Released Date Announced: शाहरुख खान के फैंस के लिए खुश खबरी है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने अनोखे अंदाज में फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी दी है।

shahrukh khan (17)

shahrukh khan jawan release date (credit pic: instagram)

Jawan Released Date Announced: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के रिलीज होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी अपकिमंग फिल्म जवान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। ये फिल्म पहले जून महीने में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है। अतली और शाहरुख की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। पिछले कुछ दिनों से जवान के रिलीज डेट को लेकर तमाम अटकले लगाई जा रही थी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के वीएफएक्स में अभी कुछ काम बाकी है जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। एटली की ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

इस दिन रिलीज होगी जवान

जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ में नजर आएगी। ये फिल्म इस साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी। शाहरुख ने पठान से 4 साल बार बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की है। पठान बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। पठान के बाद दर्शकों को जवान का इंतजार है।

इसके अलावा शाहरुख इन दिनों अपनी अगली फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी है। डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में है। डंकी के सेट से शाहरुख और तापसी के कई फोटो और वीडियो वायरल हुए थे। एक्टर कश्मीर में फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे। डंकी को राजकुमारी हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में सलमान की टाइगर 3 , टाइगर वर्सेज पठान शामिल है। टाइगर 3 में शाहरुख कैमियो रोल में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited