Pathaan के विवाद पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- चाहे दुनिया में कोई कुछ भी कहे, लेकिन मैं...

शाहरुख खान (Shahrukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) को बैन करने की मांग हो रही हैं। फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी पर अब किंग खान ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस मामले के बारे में बात की।

shahrukh khan (10)

shahrukh khan (credit pic: instagram)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) सुर्खियों में है। फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग जब से रिलीज हुआ है तब से ट्रोलर्स के निशाने पर है। पठान के रिलीज से पहले ही यूजर्स उसे सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर बैन पठान (ban Pathaan) पिछले 2 दिन से ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग बेशर्म रंग को भी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि गाने में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है। इतना ही नहीं दीपिका की ऑरेंज बिकिनी पर भी लोगों को आपत्ति है।

शाहरुख हाल ही में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। एक्टर ने पूरी कंट्रोवर्सी पर बात की है। एक्टर ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर निगेटिविटी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप चाहे कुछ भी कर लें मैं, आप और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं इसे फैलने नहीं देंगे। सिनेमा समाज को बदलने और सकरात्मक सोच लाने का साधन है।

पठान पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

12 सितंबर को फिल्म का पहला गाना बेशर्म गाना रिलीज हुआ था। गाने में दीपिका और शाहरुख खान की सिजलिंग केमिस्ट्री और बोल्ड लुक्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस गाने पर सबसे पहले एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था फिल्म का गाना देखकर साफ समझ आ रहा है कि गंदी मंशा से बनाया गया है। उन्होंने मेकर्स को दोबारा से गाने को शूट करने की सलाह दी थी।

इससे पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू में टुकड़ा- टुकड़ा गैंग के सपोर्ट में खड़ी हुई थी। एक्ट्रेस का उस समय खूब विरोध हुआ था। दीपिका, शाहरुख के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। इस फिल्म में शाहरुख स्पाई का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान और ऋतिक रोशन का कैमियो रोल भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited