FIFA World Cup 2022: शाहरुख ने फीफा में वेन रूनी संग रिक्रिएट किया DDLJ का ऑइकोनिक सीन, पठान को लेकर कही ये बात
शाहरुख खान ने फीफा वर्ल्ड कप में अपनी फिल्म पठान को प्रमोट किया। एक्टर ने पैनल डिस्कशन में इंग्लैंड के पूर्व कप्ताव वेन रूनी के साथ डीडीएलजे का आइकोनिक सीन रिक्रिएट किया। इसके अलावा एक्टर ने अपनी फिल्म पठान को लेकर भी बात की।
shahrukh khan (credit pic: social media)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) देखने के लिए कतर पहुंचे हैं। एक्टर ने फीफा वर्ल्ड कप में अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को प्रमोट किया। अर्जेंटीना और फ्रांस के फिनाले से पहले पठान एक्टर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वेन रूनी से बातचीत की। वेन रूनी और शाहरुख ने आइकोनिक सीन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को रिक्रिएट किया। पैनल कंवर्शेन के दौरान वेनी ने एक्टर से कहा कि कौन है पठान? क्यो वो किसी फुटबॉल प्लेयर के जैसे है? मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि तुम यहां हो। मैं तुम्हें जल्द बताऊंगा कि पठान कौन है। पठान एक ऐसा शख्स हैं जब आप किसी मुसीबत में होंगे और कोई सॉल्यूशन नहीं मिलेगा। तो मैं आपके साथ रहूंगा।
किंग खान ने आगे कहा, अगर मुझे पठान की तुलना किसी फुटबॉलर से करनी होगी तो वो पूरी दुनिया में हमेशा आप ही होंगे। तुम शानदार प्लेयर हो। शाहरुख और वेनी ने डीडीएलजे का ऑइकोनिक स्टेप रिक्रिएट किया।
शाहरुख ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर आस्कमी एनीथिंग एसआरके सेंसेशन रखा था। इस सेंसेशन के दौरान एक्टर ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया था। एक्टर ने फीफा के बारे में बात करते हुए कहा था कि दिल तो मेसी कह रहा है लेकिन एम्बप्प भी अच्छा खेला रहा है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दोनों ही इस समय कतर में हैं। दीपिका ने ट्रॉफी का अनवारण करते हुए उसे स्टेडियम तक लेकर आई थीं। दीपिका पादुकोंण और शाहरुख की फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हो चुका है। गाने को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। य़ूजर्स का कहना है कि गाने में अश्लीलता को दिखाया गया है। इतना ही नहीं दीपिका की ऑरेंज कलर की बिकिनी को लेकर भी विवाद छाया हुआ है। कई संगठनों ने फिल्मों को बैन करने की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited