Jawan के डायरेक्टर अटली कुमार ने दी फैंस को गुड न्यूज, शादी के 8 साल बाद कपल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
Atlee shared wife pregnancy photo shoot photos: जवान फिल्म के डायरेक्टर अटली ने अपनी पत्नी के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में अटली की पत्नी प्रिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। कपल को फैंस बधाई दे रहे हैं।
atlee with wife priya (credit pic: instagram)
Atlee shared wife pregnancy photo shoot photos: फिल्म मेकर अटली (Atlee) जल्द पिता बनने वाले हैं। अतली ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ प्रेग्नेंसी की फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की। अटली ने अपनी पत्नी प्रिया मोहन के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो में कपल कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहा है। दूसरी फोटो में प्रिया जमीन पर बैठी है और अतली उनके पीछे बैठे हैं। प्रिया के साथ उनका डॉग भी बैठा हुआ है। तीसरी फोटो में अटली- प्रिया के साथ उनके डॉग का स्केच नजर आ रहा है। अटली ने साल 2014 में प्रिया से शादी की थी। कपल अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए अटली ने लिखा, हम इस बात से बेहद खुश है कि हमारी परिवार बढ़ा रहा है। येस ! हम प्रेग्नेंट हैं। आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद चाहिए। आपके प्यारे अटली, प्रिया और बैकी। सोशल मीडिया पर कपल को फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। अटली टॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर में से एक हैं। उन्हें राजा रानी, Theri, Mersee, Bigli जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
अटली ने शेयर की पत्नी के संग फोटो
अटली शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। जवान का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में शाहरुख बैडेंज लगाए नजर आए थे। उनकी इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। अटली इन दिनों अपनी अगली तमिल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। दोनों की हिट जोड़ी ने इससे पहले 3 फिल्मों में साथ काम किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विजय जवान में शाहरुख खान के साथ कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Chhaava Akshaye Khanna: डर और दहशत का नया चेहरा बनकर आए अक्षय खन्ना, औरंगजेब के किरदार में लगे खूंखार
Saif Ali Khan Return Fans Reaction: सैफ की फिटनेस देख हक्का-बक्का हो गए फैंस, पांच दिन बाद देखकर सोशल मीडिया पर ऐसे किए कॉमेंट
Justin Bieber क्या जल्द लेने वाले हैं पत्नी हेली से तलाक, इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दी खबरों को हवा?
Exclusive: शादी के नाम से उठ गया है Shilpa Shinde का भरोसा, अकेले रहकर बिताना चाहती हैं जिंदगी
Bigg Boss 18 में हार के लिए Vivian Dsena को मिल रहे हैं ताने, लोग बोले- कॉफी ले आए ट्रॉफी क्यों छोड़ दी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited