Jawan के डायरेक्टर अटली कुमार ने दी फैंस को गुड न्यूज, शादी के 8 साल बाद कपल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान

Atlee shared wife pregnancy photo shoot photos: जवान फिल्म के डायरेक्टर अटली ने अपनी पत्नी के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में अटली की पत्नी प्रिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। कपल को फैंस बधाई दे रहे हैं।

atlee with wife priya (credit pic: instagram)

Atlee shared wife pregnancy photo shoot photos: फिल्म मेकर अटली (Atlee) जल्द पिता बनने वाले हैं। अतली ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ प्रेग्नेंसी की फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की। अटली ने अपनी पत्नी प्रिया मोहन के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो में कपल कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहा है। दूसरी फोटो में प्रिया जमीन पर बैठी है और अतली उनके पीछे बैठे हैं। प्रिया के साथ उनका डॉग भी बैठा हुआ है। तीसरी फोटो में अटली- प्रिया के साथ उनके डॉग का स्केच नजर आ रहा है। अटली ने साल 2014 में प्रिया से शादी की थी। कपल अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए अटली ने लिखा, हम इस बात से बेहद खुश है कि हमारी परिवार बढ़ा रहा है। येस ! हम प्रेग्नेंट हैं। आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद चाहिए। आपके प्यारे अटली, प्रिया और बैकी। सोशल मीडिया पर कपल को फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। अटली टॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर में से एक हैं। उन्हें राजा रानी, Theri, Mersee, Bigli जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

अटली ने शेयर की पत्नी के संग फोटो

End Of Feed