Pathaan Controversy: Besharam Rang पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट, बोले- दीपिका पादुकोण से बेहतर इस गाने को...

Shahrukh Khan Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान चर्चा में है। पठान के पहले सॉन्ग बेशर्म रंग पर जमकर बवाल मचा था। अब इस गाने पर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है। किंग खान ने कहा कि इस गाने को दीपिका से बेहतर कोई नहीं कर सकता है।

shahrukh khan besharam rang

shahrukh khan besharam rang (credit pic: instagram)

Shahrukh Khan Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर लगातार कोई न कोई बयान सोशल मीडिया पर छाया रहता है। पठान का पहला सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद से विवादों में छाया हुआ है। बेशर्म रंग गाने में दीपिका और शाहरुख की सिजलिंग केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गाने में दीपिका के ऑरेंज बिकिनी पर भी जमकर बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। अब इस गाने पर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है।

शाहरुख खान ने कहा, 'बेशर्म रंग जैसे गाने को करने के लिए आपको दीपिका के स्टेंट्स जैसे व्यक्ति की ही जरूरत है। ऐसा कोई जो एक्शन सीन करने में भी सहज हो, जहां वो एक लड़के को लेकर जाती है उसे पीटती हैं। इस तरह के एक्शन सीन करना काफी मुश्किल होता है। सिर्फ दीपिका ही है जो इस तरह के गाने को कर सकती हैं। इस एक्शन फिल्म में हीरोइन का कैरेक्टर काफी मजबूत है'।

शाहरुख का 32 साल पुराना सपना हुआ पूरा

वीडियो में शाहरुख खान ने कहा कि मैं 32 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो बनने आया था। लेकिन मैंने उस बोट को मिस कर दिया और बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो बन गया। मैं हमेशा से एक्शन हीरो के रूप में काम करना चाहता था। मुझे डीडीएलजे में राहुल और राज दोनों कैरेक्टर पसंद है। लेकिन मैं हमेशा एक्शन हीरो बनने की सोचता था। मेरे लिए ये किसी सपने के पूरे होने जैसा है।

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पठान में शाहरुख, दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में है। पठान से किंग खान 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। पठान के अलावा शाहरुख खान जवान में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। इसके अलावा एक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited