Pathaan से शाहरुख खान ने शेयर किया जॉन अब्राहम का अनोखा लुक, यूजर्स बोले- जॉन के आगे फीके लगे किंग खान

शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान से जॉन अब्राहम का नया लुक शेयर किया गया है। नए लुक में जॉन बेहद हैंडसम लग रहे हैं। किंग खान ने जॉन के बर्थडे पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है। एक्टर के दमदार लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका।

john abraham and shahrukh khan (credit pic: instagram)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर विरोध जारी है। इस बीच किंग खान ने जॉन अब्राहम (John Abraham) की नया लुक शेयर किया है। जॉन अब्राहम का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पठान के को- एक्टर का नया लुक शेयर करते हुए किंग खान ने प्यारा सा नोट लिखा है। किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम जॉन का अनसीन लुक शेयर किया है।

ऑल ब्लैक लुक में पठान एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं। एक्टर ने अपने हाथों में गन पकड़ी हुई है। आपको बताते चलें कि आज जॉन अब्राहम का बर्थडे है। एक्टर के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने उनकी फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा।

किंग खान ने शेयर किया जॉन अब्राहम का नया लुक

End Of Feed