होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मन्नत छोड़कर बॉलीवुड के इस नए-नवेले जोड़े के पड़ोसी बनने जा रहे हैं शाहरुख खान, तीन साल का इतना भरेंगे किराया

Shahrukh Khan and Family will live with This Bollywood Couple: इस साल मई में खान परिवार मन्नत छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो जाएगा। तीन साल के लिए शाहरुख खान अपने परिवार के साथ इस जगह पर रहने वाले हैं। इसका किराया सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएगी। आइए बताते हैं कौन होगा शाहरुख खान का पड़ोसी

Shahrukh Khan and Family will  live with This Bollywood CoupleShahrukh Khan and Family will  live with This Bollywood CoupleShahrukh Khan and Family will  live with This Bollywood Couple
Shahrukh Khan and Family will live with This Bollywood Couple

Shahrukh Khan and Family will live with This Bollywood Couple: शाहरुख खान( Shahrukh Khan) पिछले 20 साल से अपने परिवार के साथ मन्नत में रह रहे हैं। शाहरुख खान का यह घर महल जैसा है, अंदर से इसका एक-एक कोना इतना आलीशान है कि देखने वालों की आंखें फटी रह जाए। खैर किंग खान अपने इस घर में कुछ मरम्मत करवा रहे हैं और इसमें दो और फ्लोर जोड़ने जा रहे हैं। घर की कंस्ट्रक्शन की वजह से खान परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ेगा। तीन साल तक चलने वाले इस मरम्मत काम के लिए शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ यहां शिफ्ट हो रहे हैं।

शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मई में दूसरी जगह शिफ्ट होने वाले हैं। उन्होंनेबांद्रा के पाली हिल में पूजा कासा में दो आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट तीन साल की लीज पर किराए पर लिए हैं। ये प्रॉपर्टी वाशु भगनानी ( Vashu Bhagnani) की हैं और उनकी पत्नी पूजा के नाम पर हैं। बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट अभिनेता जैकी भगनानी( Jackky Bhagnani) का है और दूसरा प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख का है। शाहरुख खान वाशु भगनानी, पत्नी पूजा, जैकी भगनानी, पत्नी रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और दीपशिखा देशमुख के पड़ोसी होंगे।

तीन साल का भरेंगे इतना किराया

End Of Feed