Aryan khan Debut web series :ओटीटी पर अब आर्यन दिखाएंगे अपना दम, क्या चल पाएगा उनके नाम का सिक्का

Shahrukh Khan Son Aryan Debut web series : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। एक्टर इस प्रोजेक्ट से एक्टर नहीं बतौर राइटर जुड़ेंगे। आर्यन हमेशा से फिल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमाना चाहते थे। आइए उनके इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।

aryan khan

aryan khan (image : instagram)

मुख्य बातें
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ओटीटी पर करेंगे डेब्यू
  • आर्यन एक्टर नहीं, बतौर राइटर डेब्यू करेंगे
  • इस वेब सीरीज को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है

Shahrukh Khan Son Aryan Debut web series : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड के पॉपुलर किड्स में से एक है। किंग खान ने अपने बेटे आर्यन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उसे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। आर्यन फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाना चाहता है। अब आर्यन वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं। आर्यन बतौर एक्टर नहीं, लेकिन राइटर के रूप में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के लिए कई एक्टर्स ने ऑडिशन ने दिया है, हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इस सीरीज पर जिस तेजी के साथ काम हो रहा है, उम्मीद है कि ये सीरीज अगले साल तक रिलीज हो जाएगी। इस वेबसीरीज को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

एक्टर नहीं, बतौर राइटर डेब्यू करेंगे आर्यन खान

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आर्यन राइटर बिलाल सिद्दीकी के साथ नेटफ्लिक्स के सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में काम कर रहे हैं। इस सीरीज को शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। इस सीरीज में जर्सी एक्टर प्रीत कमानी नजर आने वाले हैं। पहले दावा किया जा रहा था कि आर्यन ने एक कॉमेडी सीरीज के लिए स्क्रिप्ट भी लिखी है, जो फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित है। आर्यन एक्टर नहीं डायरेक्टर बनना चाहते हैं। उन्होंने यूएस में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई भी की हैं। आर्यन ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

आर्यन खान हाल ही में माधुरी दीक्षित के साथ मजा मे के प्रीमियर में नजर आए थे। फिल्म के प्रीमियर पर अमिताभ बच्चन के नाती आगस्तय नंदा, करण जौहर, सुहाना खान, नोरा फतेही और कई स्टार्स नजर आऐ थे। सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर रही हैं। शाहरुख खान के बच्चे सुहाना और आर्यन आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited