Shahrukh-Suhana की 'किंग' में विलेन बनेगा बच्चन खानदान का ये शख्स, इस साल के अंत तक हो जाएगी शूटिंग
King Movie Villian Role: मिली जानकारी के अनुसार टीम नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से विश्वसनीय अभिनेताओं को लेना चाह रही है। जिसकी कास्टिंग चल रही है और निर्माता नवंबर 2024 से फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
King Movie Villian Role
King Movie Villian Role: शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की लाडली बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। फिल्म को लेकर लगातार अपडेट जारी है जिसमें से एक यह खबर हाथ लगी है कि किंग में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका निभा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुजॉय घोष निर्देशित इस फिल्म में कई खलनायक हैं और फिल्म में शाहरुख और सुहाना खान( Suhana Khan) उन्हें हराते हुए नजर आएंगे। “जबकि अभिषेक बच्चन मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, उनके अलावा भी फिल्म में नेगेटिव किरदार दिखाए जाएंगे । मिली जानकारी के अनुसार टीम नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए हिंदी फिल्म उद्योग से विश्वसनीय अभिनेताओं को लेना चाह रही है। जिसकी कास्टिंग चल रही है और निर्माता नवंबर 2024 से फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं। सूत्र ने आगे कहा कि फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश में की जाएगी और सिद्धार्थ आनंद, सुजॉय घोष और टीम ने यूरोप में इसके लिए तैयारी कर ली है। “वे कई यूरोपीय देशों में फिल्म की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं और प्राग में बहुत सारे एक्शन सामने आएंगे।
बताते चले कि किंग( King) में शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं और सुहाना उनकी शिष्या बनी हैं। इस एक्शन फिल्म का निर्माण मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज ने किया है और इसे 2025 के अंत 2026 की शुरुआत में बड़े पर्दे पर लाने का लक्ष्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनने के लिए बावले हुए Rajat Dalal, अपने खिलाफ खड़े किए 14 कंटेस्टेंटस
Bigg Boss 18 में 'लंबी रेस का घोड़ा' साबित होंगी चुम दरांग, गेम देख लोग बोले- ईशा से ज्यादा फिनाले के लायक है
सुनील पाल के बाद किडनैपिंग में फंसे मुस्ताक खान , 12 घंटे तक किया बुरा टॉर्चर
Pushpa 2 box office collection Day 6: मंगलवार को भी अल्लू अर्जुन की फिल्म का दिखा दबदबा, कमाई देख उड़ जाएंगे होश
Bigg Boss 18: टाइम गॉड की गद्दी पर बैठे Avinash Mishra, अब कंटेस्टेंट का घर में सांस लेना करेंगे मुश्किल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited