Shahrukh-Suhana की 'किंग' में विलेन बनेगा बच्चन खानदान का ये शख्स, इस साल के अंत तक हो जाएगी शूटिंग

King Movie Villian Role: मिली जानकारी के अनुसार टीम नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से विश्वसनीय अभिनेताओं को लेना चाह रही है। जिसकी कास्टिंग चल रही है और निर्माता नवंबर 2024 से फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

King Movie Villian Role

King Movie Villian Role: शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की लाडली बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। फिल्म को लेकर लगातार अपडेट जारी है जिसमें से एक यह खबर हाथ लगी है कि किंग में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका निभा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुजॉय घोष निर्देशित इस फिल्म में कई खलनायक हैं और फिल्म में शाहरुख और सुहाना खान( Suhana Khan) उन्हें हराते हुए नजर आएंगे। “जबकि अभिषेक बच्चन मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, उनके अलावा भी फिल्म में नेगेटिव किरदार दिखाए जाएंगे । मिली जानकारी के अनुसार टीम नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए हिंदी फिल्म उद्योग से विश्वसनीय अभिनेताओं को लेना चाह रही है। जिसकी कास्टिंग चल रही है और निर्माता नवंबर 2024 से फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं। सूत्र ने आगे कहा कि फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश में की जाएगी और सिद्धार्थ आनंद, सुजॉय घोष और टीम ने यूरोप में इसके लिए तैयारी कर ली है। “वे कई यूरोपीय देशों में फिल्म की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं और प्राग में बहुत सारे एक्शन सामने आएंगे।

बताते चले कि किंग( King) में शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं और सुहाना उनकी शिष्या बनी हैं। इस एक्शन फिल्म का निर्माण मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज ने किया है और इसे 2025 के अंत 2026 की शुरुआत में बड़े पर्दे पर लाने का लक्ष्य है।

End Of Feed