King Shooting Date: 'किंग' में दिखेगा Shahrukh Khan संग बेटी Suhana का एक्शन अवतार, इस दिन से शुरू होने जा रही है शूटिंग

King Shooting Date: शाहरुख खान और सुहाना खान जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। बाप बेटी इस फिल्म में जमकर एक्शन करते दिखाई देंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख और सुहाना अगले साल जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

SRK- Suhana King Movie

SRK- Suhana King Movie

King Shooting Date: बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान( Shahrukh Khan) जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan) के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। जब से इस फिल्म के जानकारी मिली है फैंस बेताबी से फिल्म के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का निर्माण सुजॉय घोष( Sujoy Ghosh) करने वाले हैं। यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसकी तैयारी अगले साल जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी जानकारी
शाहरुख खान और सुहाना खान जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। बाप बेटी इस फिल्म में जमकर एक्शन करते दिखाई देंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख और सुहाना अगले साल जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। जिसके बाद से फिल्म को जल्द से जल्द तैयार किया जाएगा। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें दोनों बाप-बेटी का दमदार रोल दिखाया जाएगा। फिल्म का नाम "किंग" रखा गया है। फिल्म को कहानी फेम सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ आनंद के मार फ्लिक्स एंटरटेनमेंट के साथ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार तैयारी का काम जोरों पर चल रहा है और जनवरी 2024 से नॉन-स्टॉप शूटिंग शुरू करने का विचार है।
बता दें कि सुजॉय किंग के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं और इस एक्शन थ्रिलर की स्क्रिप्ट को भी अंतिम रूप दे रहे हैं। इस फिल्म का एक्शन शाहरुख खान की पठान और जवान में किए गए एक्शन से बहुत अलग होगा। हालांकि, कहानी थोड़ी भावनात्मक हो सकती है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited