Shahrukh Khan ने Dunki को बताया साफ-सुथरा मनोरंजन, कहा पूरे परिवार के साथ जाए देखने
Shahrukh Khan Talk About Dunki: हीं कुछ दिन पहले आए डंकी के गाने 'लूट पुट गया' ने फैंस के बीच धूम मचा दी है, अपनी फिल्म के इस गाने पर डांस करते हुए किंग खान ने एक छोटे बच्चे का वीडियो शेयर किया है।
Shahrukh Khan on Dunki Movie
Shahrukh Khan Talk About Dunki: बॉलीवुड किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पठान और जवान की अपार सफलता के बाद शाहरुख खान इस साल की बड़ी मूवी डंकी को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। शाहरुख खान लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले आए डंकी के गाने 'लूट पुट गया' ने फैंस के बीच धूम मचा दी है, अपनी फिल्म के इस गाने पर डांस करते हुए किंग खान ने एक छोटे बच्चे का वीडियो शेयर किया है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा डंकी( Dunki) के गया लूट पुट गया पर डांस करता दिखाई दे रहा है। उस वीडियो को शाहरुख खान के एक फैन ने साझा किया है और उसमें लिखा है-मेरा बेटा इस गाने को बहुत पसंद कर रहा है, शायद ये आपको पसंद आएगा। इसे देखकर शाहरुख खान ने रीट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि यह बहुत प्यारा लग रहा है, यह एक फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है। आप फिल्म देखने जाए तो इसे जरूर लेकर जाए, यह एक साफ-सुथरी सामाजिक फिल्म है।
बता दें कि राजकुमार हिरानी डायरेक्ट मूवी डंकी 22 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू ( Tapsee Pannu) , विक्की कौशल( Vicky Kaushal) और बोमन ईरानी नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच बेहद उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म का पहले ड्रॉप 1 फैंस को बहुत पसंद आया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited