Suhana Khan के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! बेटी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी बेटी सुहाना (Suhana) के साथ बिग बजट फिल्म में नजर आएंगे। इस बिग बजट फिल्म में सुहाना लीड रोल प्ले करेंगी। किंग खान फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। फैंस शाहरुख और सुहाना को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
shahrukh khan and suhana (credit pic: instagram)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का बिजनेस किया। पठान के बाद एक्टर की डंकी और जवान रिलीज होने वाली है। किंग खान की जवान इस साल 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म डंकी के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। डंकी के सेट से शाहरुख और तापसी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हुईं Kiara Advani! 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन के दौरान बेबी बंप पर टिकीं लोगों की नजरेंसंबंधित खबरें
शाहरुख इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लेकर बिजी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ बिग बजट फिल्म में साथ काम करेंगे। इस फिल्म में सुहाना लीड रोल प्ले करेंगी। संबंधित खबरें
शाहरुख- सुहाना साथ में स्क्रीन करेंगे शेयरसंबंधित खबरें
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं। शाहरुख और सुहाना पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। सिद्धार्थ आनंद इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर लीड रोल में हैं।संबंधित खबरें
इस फिल्म में शाहरुख खान डियर जिंदगी जैसा कैमियो रोल प्ले करेंगे। फैंस इस बात से बेहद खुश है कि पहली बार शाहरुख और सुहाना साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा शाहरुख अपने बेटे आर्यन की वेबसीरीज में भी कैमियो रोल प्ले करेंगे। हालांकि आर्यन इंडस्ट्री में बतौर एक्टर नहीं राइटर डेब्यू कर रहे हैं।संबंधित खबरें
सुहाना खान अपनी फिल्म द आर्चीज को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से सुहाना एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। सुहाना के साथ खुशी कपूर और अगस्तय नंदा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited