सालों बाद एक ही फोटो में दिखे सलमान खान और ऐश्वर्या राय, फैंस बोले- दिन बन गया

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च में बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा है। इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक फोटो ने सभी का ध्यान खींचा जिसमें ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक साथ नजर आए। इस फोटो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।

Salman and Aishwarya at NMACC (credit pic: social media)

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च में बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई स्टार्स ने हिस्सा लिया। NMACC इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस इवेंट की एक फोटो सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं जिसमें पहली बार सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) साथ में नजर आए है। कई सालों बाद पहली ऐसी फोटो सामने आई है जिसमें दोनों दिखाई दे रहे हो। NMACC गाला के दूसरे दिन भी सितारो का जमवाड़ा लगा है।

एक फोटो में टॉम हॉलैंड, जेंडाया, शाहरुख खान, सलमान खान और नीता अंबानी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साइड एंगल में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। हालांकि फोटो में ऐश्वर्या राय का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन आराध्या को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं। पहली बार सलमान खान और ऐश्वर्या राय किसी फ्रेम से साथ दिखाई दिए हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

End Of Feed