Ranveer Singh की झोली में 'शक्तिमान' देख भड़के मुकेश खन्ना, कहा-कुछ हो जाए फिल्म नहीं....
Mukesh Khanna Angry on Ranveer Singh : कल शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ( Mukesh Khanna) ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बनने वाली शक्तिमान फिल्म पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है-पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा हुआ था कि रणवीर करेगा शक्तिमान
Mukesh Khanna Angry on Ranveer Singh
Mukesh Khanna Angry on Ranveer Singh : बच्चों के प्यारे शक्तिमान (मुकेश खन्ना) अपने किरदार से सबके दिलों में आज भी बसे हुए हैं। फैंस उन्हें आज भी शक्तिमान के रूप में देखते हैं। वहीं जब से "शक्तिमान" फिल्म बनने की खबर सामने आई है तब से फैंस के बीच यह चर्चा है कि मुकेश खन्ना इसमें अहम किरदार करते नजर आ सकते हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर खुद मुकेश खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है। कल रात सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक्टर ने मेकर्स के चॉइस पर आपत्ति जताई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
कल शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ( Mukesh Khanna) ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बनने वाली शक्तिमान फिल्म पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है-पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा हुआ था कि रणवीर करेगा शक्तिमान और हर कोई नाराज़ था इसे लेकर। मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी ऐलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है। तो मुझे मुंह खोलना पड़ा और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता। मैंने अपना पैर नीचे रख दिया है, अब आगे देखिये क्या होता है ??
आगे यूट्यूब वीडियो में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की क्लास लगा दी, उन्होंने वीडियो साझा कर रणवीर सिंह की ड्रेसिंग सेंस, उनका व्यवहार और न्यूड फोटोशूट को लेकर गुस्सा जाहिर किया। मुकेश ने कहा कि मैं किसी भी हाल में रणवीर को शक्तिमान नहीं बनने दूंगा, मैं शक्तिमान की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता। उनकी इस बातों से फैंस ने भी सहमति जताई है और फिल्म न बनने की रिक्वेस्ट भी की है। बता दें कि इस पोस्ट के बाद से हंगामा हो गया है कोई मुकेश खन्ना के खिलाफ बोल रहा है तो कोई उनकी बात से सहमत है। आपको यह बात कितनी सही लगी हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited