शमिता शेट्टी ने आमिर अली को डेट करने की खबर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दोस्ती को बदनाम मत करो...

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और आमिर अली (Aamir Ali) की रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रही थी। अब इस मामले में एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शमिता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि लोगों को दूसरों की जिदंगी में इतनी दिलचस्पी क्यों होती है।

shamita shetty and aamir ali (credit pic: instagram)

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का नाम पिछले दिनों आमिर अली (Aamir Ali) के साथ जुड़ा था। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यूजर्स दोनों के रिलेशनशिप की खबर सामने आई थी। अब इस मामले में शमिता शेट्टी ने बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो सिंगल है और बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को दूसरों की जिंदगी में इतनी दिलचस्पी क्यों होती है। शमिता ने कहा, ये बहुत ही बेवकूफी से भरा हुआ है। मैं इसके बारे में बस यही कह सकती हूं। लेकिन इस बार मैं अकेले नहीं हूं। मेरे साथ किसी और का नाम भी जुड़ा हुआ है। किसी भी दोस्ती को नाम देना बेवकूफी क्योंकि ये आपके सोच को दिखाता है।

उन्होंने कहा, मुझे समझ नहीं आता है कि लोग ऐसा कैसा सोच सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इतने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ चुके हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर लोग अपना फर्स्टेशन निकालके हैं। ये इस बात को दिखाता है कि समाज के लोग महिला को किस तरह से जज करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि आप कब शादी करेंगी। क्या आपको नहीं लगता कि शादी कर लेनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि लोग सिंगल औरतों को इतना जज क्यों करका है। ये मेरी लाइफ। मैं जब चाहूंगी शादी कर सकती हूं।

शमिता ने कहा, मेरी फिल्म में प्राइवेसी के मुद्दों को दिखाया गया है। मुझे लगता है कि सेलिब्रिटी होने की वजह से हमारी प्राइवेट लाइफ में लोग ताकझांक करते रहते हैं। मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं। बिग बॉस में आने के बाद लोगों ने मुझे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर देखा है। आपको बता दें कि शमिता इससे पहले राकेश बापट के डेट कर रही थी। लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।

End Of Feed