Shammi Kapoor Birthday: 16 साल छोटी मुमताज से प्यार कर बैठे थे शम्मी कपूर, इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया था शादी से मना
Shammi Kapoor and Mumtaz Love story: बॉलीवुड एक्टर शम्मी कपूर का आज यानी 21 अक्टूबर को जन्मदिन होता है है। शम्मी कपूर अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे। गीता बाली के निधन के बाद शम्मी का दिल मुमताज पर आ गया था लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी।
Shammi Kapoor and Mumtaz Love story: बॉलीवुड एक्टर शम्मी कपूर का आज यानी 21 अक्टूबर को जन्मदिन होता है। शम्मी कपूर का असली नाम शमशेर राज कपूर था। शम्मी कपूर शुरुआती दिनों में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर में काम करते थे। उन्हें भारत का एलविस प्रेसली कहा जाता था। उनकी एक्टिंग और खासकर डांसिंग हॉलीवुड स्टार से काफी ज्यादा मिलती थी।
शम्मी कपूर अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे। शम्मी कपूर ने गीता बाली से शादी की थी। साल 1960 में चिकन पॉक्स के कारण गीता बाली की मौत हो गई तो कुछ समय बाद शम्मी का दिल मुमताज पर आ गया। मुमताज और शम्मी कपूर ने फिल्म ब्रह्मचारी जैसी कई फिल्मों में काम किया था। एक तरफ इस फिल्म का गाना 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर' लोकप्रिय हुआ, वहीं दूसरी तरफ मुमताज और शम्मी के अफेयर के सच में चर्चे होने लगे। साथ काम करते हुए दोनों की नजदीकियां बढ़ं और शम्मी कपूर ने मुमताज के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
संबंधित खबरें
इस वजह से मुमताज ने ठुकरा दिया ऑफर
शम्मी कपूर नहीं चाहते थे कि शादी के बाद मुमताज फिल्मों में काम करें और वहीं मुमताज अपना फिल्मी करियर नहीं छोड़ना चाहती थीं। यही वजह थी कि दोनों की शादी नहीं हो सकी। मुमताज ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं 18 साल की थी और उनसे प्यार करती थी जब हम फिल्म ब्रह्माचारी (1968) में साथ काम कर रहे थे। वो चाहते थे कि मैं अपना करियर छोड़ दूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी।
गीता बाली के बाद की दूसरी शादी
मुमताज शम्मी कपूर की ये शर्तें सुनकर सुन्न रह गई थीं। मुमताज ने आखिर अपने करियर को चुना। मुमताज ने तो शम्मी से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था लेकिन शम्मी की जिंदगी में नीला देवी आ गई थीं। शम्मी कपूर ने 1969 में अपनी फैन नीला देवी से शादी कर ली। साल 2011 में शम्मी कपूर का निधन हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited