'सिकंदर' में Salman Khan संग नजर आएंगे शरमन जोशी, फिल्म में दोनों के बीच दिखेगी जबरदस्त बॉन्डिंग
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। फिल्म में सलमान के साथ कई सितारे नजर आने वाले हैं। अब इस लिस्ट में शरमन जोशी का नाम शामिल है। फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने फिल्म को साइन कर दिया है।
Sharman Joshi and Salman Khan (credit pic: instagram)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikander) को लेकर चर्चा में है। फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस कर रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका, सत्याराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब इस लिस्ट में शरमन जोशी का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरमन ने सिकंदर साइन कर ली है। फिल्म में सलमान और शरमन के बीच यूनिक बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें- The Buckingham Murders collection: वीकेंड पर करीना कपूर की फिल्म ने किया कमाल, जानें तीसरें दिन की कमाई
शरमन संग पहली बार काम करेंगे सलमान
पहली बार दर्शकों को सलमान और शरमन के बीच में जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिलेगा। शरमन लंबे समय से किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए है। फैंस एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस समय ए आर मुरुगादॉस अपने फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे हैं। मेकर्स ने इसके लिए 15 करोड़ का ग्रैंड सेट बनवाया है। इसके बाद सिकंदर की टीम एक महीने के लिए हैदराबाद में पैलेस में शूट करेंगे। एक्शन पैक फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक खत्म हो जाएगी। मेकर्स इस फिल्म को ईद पर रिलीज करेंगे। फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए बताया था कि शूटिंग का पहला दिन। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका फूलों के गुलदस्तों के साथ स्वागत किया है। वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर पठान वर्सेज टाइगर में नजर आएंगे। इसके अलावा भी सलमान की कई फिल्में पाइपलाइन में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited