Golmaal franchise से इस कारण बाहर हुए थे Sharman Joshi, सालों बाद अभिनेता ने खोली जुबान
Sharman Joshi on exit from the Golmaal franchise: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी को रोहित शेट्टी की 'गोलमाल फ्रेंचाइजी' के पहले पार्ट में देखा गया था। हाल ही में दिए इंटरव्यू में शरमन जोशी ने बाकी पार्ट का हिस्सा बनने का असली कारण बताया है। शरमन ने यह भी कहा कि वो गोलमाल के अगले पार्ट में दिखाई देंगे।
Sharman Joshi
Sharman Joshi on exit from the Golmaal franchise: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी इंडस्ट्री के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता ने रंग दे बसंती (Rang De Basanti), एक्सक्यूज मी (Xcuse Me), 3 इडियट्स (3 Idiots) और मिशन मंगल (Mission Mangal) जैसी कई बेहतरीन की हैं। अभिनेता की एक फिल्म और भी है, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। जी हां हम रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'गोलमाल' की ही बात कर रहे हैं। अभिनेता फिल्म के पहले पार्ट का हिस्सा थे लेकिन इसे बाकी पार्ट्स में शरमन जोशी को नहीं देखा गया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शरमन जोशी ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींचने का असली कारण बताया है।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने 'गोलमाल फ्रेंचाइजी' से बाहर निकलने की वजह बताई है। अभिनेता ने कहा कि मेरी टीम की ठीक तरह से बात नहीं हुई थी। पैसा भी एक बड़ा कारण था। मेरी कीमत से निर्माता बहुत सहज नहीं थे। मुझे पता नहीं था कि यह चल रहा था। जब तक मुझे पता चला, मैं उनके पास पहुंचा। मेरे मैनेजर और मुझे स्क्रिप पसंद आती, तो पैसा इतनी बड़ी प्रॉब्लम नहीं था। हालांकि ये ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसे मैं करना चाहता था लेकिन नहीं हो पाया। अभिनेता ने 'गोलमाल फ्रेंचाइजी' के अगले पार्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि नेक्स्ट पार्ट में मैं रहूंगा।'
शरमन जोशी को कुछ समय पहले रोहित शेट्टी के साथ एक विज्ञापन में देखा गया था। इस दौरान शरमन जोशी ने रोहित शेट्टी से इस फिल्म की अगले पार्ट में उन्हें कास्ट करने की रिक्वेस्ट भी की थी। अभिनेता ने कहा, 'मैंने उनसे फिल्म का हिस्सा बनने की रिक्वेस्ट की थी। उन्होंने भी हां कर दिया है। हालांकि मुझे अभी तक यह पता नहीं है कि मैं फिल्म में नजर आऊंगा या नहीं लेकिन मुझे खुशी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited