Golmaal franchise से इस कारण बाहर हुए थे Sharman Joshi, सालों बाद अभिनेता ने खोली जुबान
Sharman Joshi on exit from the Golmaal franchise: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी को रोहित शेट्टी की 'गोलमाल फ्रेंचाइजी' के पहले पार्ट में देखा गया था। हाल ही में दिए इंटरव्यू में शरमन जोशी ने बाकी पार्ट का हिस्सा बनने का असली कारण बताया है। शरमन ने यह भी कहा कि वो गोलमाल के अगले पार्ट में दिखाई देंगे।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने 'गोलमाल फ्रेंचाइजी' से बाहर निकलने की वजह बताई है। अभिनेता ने कहा कि मेरी टीम की ठीक तरह से बात नहीं हुई थी। पैसा भी एक बड़ा कारण था। मेरी कीमत से निर्माता बहुत सहज नहीं थे। मुझे पता नहीं था कि यह चल रहा था। जब तक मुझे पता चला, मैं उनके पास पहुंचा। मेरे मैनेजर और मुझे स्क्रिप पसंद आती, तो पैसा इतनी बड़ी प्रॉब्लम नहीं था। हालांकि ये ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसे मैं करना चाहता था लेकिन नहीं हो पाया। अभिनेता ने 'गोलमाल फ्रेंचाइजी' के अगले पार्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि नेक्स्ट पार्ट में मैं रहूंगा।'
शरमन जोशी को कुछ समय पहले रोहित शेट्टी के साथ एक विज्ञापन में देखा गया था। इस दौरान शरमन जोशी ने रोहित शेट्टी से इस फिल्म की अगले पार्ट में उन्हें कास्ट करने की रिक्वेस्ट भी की थी। अभिनेता ने कहा, 'मैंने उनसे फिल्म का हिस्सा बनने की रिक्वेस्ट की थी। उन्होंने भी हां कर दिया है। हालांकि मुझे अभी तक यह पता नहीं है कि मैं फिल्म में नजर आऊंगा या नहीं लेकिन मुझे खुशी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited