'जो शाहरुख खान अब करते हैं, शम्मी कपूर ने 1964 में ही कर दिया था' शर्मिला टैगोर ने सुनाया 'कश्मीर की कली' फिल्म का किस्सा
Sharmila Tagore Compare Shahrukh khan with Shammi Kapoor: जब उनसे पहली फिल्म के बारे में पूछा गया तब एक्ट्रेस ने कहा कि कश्मीर की कली फिल्म की शूटिंग कश्मीर की शोपियां में हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि आज के जो सुपरस्टार काम करते हैं वो कई साल पहले शम्मी कपूर कर चुके।
Sharmila Tagore Compare Shahrukh khan with Shammi Kapoor
Sharmila Tagore Compare Shahrukh khan with Shammi Kapoor: अभिनेत्री शर्मिला टैगोर( Sharmila Tagore) ने हाल ही में अपने को-स्टार शम्मी कपूर( Shammi Kapoor) के बारे में बात की। 70 के दशक की एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने शम्मी कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव और स्टाइल भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि आज के जो सुपरस्टार काम करते हैं वो कई साल पहले शम्मी कपूर कर चुके। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को शम्मी कपूर से कंपेयर भी किया।
शर्मिला टैगोर ने सुनाया कश्मीर की कली का किस्सा
शर्मिला टैगोर ने हिन्दी फिल्म 'कश्मीर की कली' से बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली ही फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार शम्मी कपूर के साथ काम करने का मौका मिला था। एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में फिल्म के किस्से सुनाए। जब उनसे पहली फिल्म के बारे में पूछा गया तब एक्ट्रेस ने कहा कि कश्मीर की कली फिल्म की शूटिंग कश्मीर की शोपियां में हुई थी। उस समय शम्मी कपूर की एनर्जी के साथ खुद को मैच करना बहुत मुश्किल था। वह सेट पर एनर्जी से भरे रहते थे, उनके साथ काम करना आसान नहीं था । यही नहीं उनके स्वभाव के बारे में पता लगाना भी बहुत मुश्किल था, क्योंकि वह रिहर्सल कुछ करते थे और कैमरे के सामने कुछ और ही करते थे।
शाहरुख खान को किया शम्मी कपूर से कंपेयर
एक्ट्रेस ने शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) का जिक्र करते हुए कहा कि आज के मेगास्टार शाहरुख खान जो करते हैं, वह शम्मी कपूर बहुत पहले कर चुके थे। पागलों की तरह डान्स करना, बेहतरीब से रहना यह सब शाहरुख खान जैसे स्टार्स ने बहुत बाद में किया है जिस वजह से वह फेमस भी हुए। हालांकि उन्होंने शाहरुख खान और बाकी स्टार्स की मेहनत की तारीफ भी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited