Sharvari Wagh ने वेदा के फ्लॉप होने पर झाड़ा पल्ला, बोलीं- 'मैं तो अभी स्टूडेंट हूं...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ की फिल्म वेदा को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में एक्ट्रेस ने शानदार काम किया है। हालांकि एक्ट्रेस की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। एक्ट्रेस ने फिल्म के फ्लॉप होने पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी ये तीसरी फिल्म है। मैं अभी चीजें सीख रही हूं।

vedaa

Sharvari Vedaa (credit Pic: Instagram)

जॉन अब्राहम (John Abraham) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की फिल्म 'वेदा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में जॉन और शरवरी ने दमदार परफॉर्मेंस दी है। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और अक्षय कुमार की खेल खेल में के साथ रिलीज हुई थी। तीनों फिल्मों के मुकाबले कमाई में वेदा सबसे पीछे रह गई। अब एक्ट्रेस के फ्लॉप होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अभी स्टूडेंट हूं। मेरी ये बॉक्स ऑफिस पर तीसरी फिल्म है।

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं ये 7 सितारे, Animal के नाम पर जमकर उछाल रहे हैं कीचड़

एक्ट्रेस ने कहा, इस चीज को देखेने के दो तरीके है। मैंने इस फिल्म में पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम किया है। मैंने वेदा के लिए कड़ी मेहनत की है। वहीं, बिजनेस की बात करे तो कई बार चीजें काम करती है और कई बार चीजें आपके हक में नहीं होती है। मेरी ये तीसरी फिल्म है। मैं अभी भी चीजें सीख रही हूं। बिजनेस के तौर पर कौन सी फिल्म काम करेगी या क्या नहीं काम करेगा।

फिल्म के फ्लॉप होने पर शरवरी ने दिया रिएक्शन

एक्ट्रेस ने आगे कहा, मेरे लिए ये रोल काफी चैलेंजिंग थी। मेरे कंफर्ट जोन के बाहर थी। मुझे लोगों का भरपूर प्यार मिला है। मैं इस बात से बेहद खुश हूं। मेरे लिए है ये किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। 2 हफ्तों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स अल्फा में नजर आएंगी। एक्ट्रसे के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited