Alpha के सेट से शारवरी वाघ ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, 2024 के आखिरी काम के लिए किया भगवान का शुक्रिया अदा

Sharvari Wagh Share pic from Alpha Set: अल्फा फिल्म के शूट से कुछ तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि यह 2024 का उनका आखिरी काम है, जिसके लिए वह शुक्रगुजार है। उन्होंने साल 2024 में मिले काम का शुक्रिया भी अदा किया है।

Sharvari Wagh Share pic from Alpha Set

Sharvari Wagh Share pic from Alpha Set: बॉलीवुड एक्ट्रेस शारवरी वाघ( Sharavari Wagh) इन दिनों अपकमिंग फिल्म अल्फा( Alpha) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह साल का अपना आखिरी काम करती नजर आ रही है।

अल्फा के सेट से शारवरी ने शेयर की फोटो

महाराजा और मुंजया जैसी फिल्म से फैंस के दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस शारवरी वाघ ( Sharvari Wagh) अल्फा ( Alpha) की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही है। शूट से कुछ तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि यह 2024 का उनका आखिरी काम है, जिसके लिए वह शुक्रगुजार है। अल्फा के सेट से एक्ट्रेस एक जैकेट की फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है -' अल्फा के सेट से यह मेरा साल का आखिरी काम, पूरी एनर्जी के साथ' इसके अलावा एक्ट्रेस ने साल 2024 का शुक्रियाअदा किया , जिसने उन्हें बहुत कुछ दिया, बहुत कुछ सिखाया, वाकई में यह साल शारवरी के लिए कमाल का रहा। वह फैंस के दिलों पर छाई रही और साल 2024 की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे ऊपर रही।

End Of Feed