पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
Shatrughan Sinha and Reena Roy Affair: बॉलीवुड सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और उनकी पत्नी पूनम सिंहा की शादी काफी सुर्खियों में रही है। शत्रुघ्न सिन्हा की को स्टार रीना रॉय और उनके रिश्ते की वजह से काफी विवाद हुआ था। जिसपर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है। यहां इसपर नजर डालते हैं।
Shatrughan Sinha and Reena Roy Relationship
Shatrughan Sinha and Reena Roy Affair: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा इस साल अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। सोनाक्षी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की तो ऐसी कई खबरें सामने आने लगीं कि परिवार इस शादी से खुश नहीं है। सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने तो इस शादी के खिलाफ खुलकर बात की और शामिल भी नहीं हुए। हालांकि सोनाक्षी की शादी से सालों पहले शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी। इस वजह एक्टर का अपनी को स्टार रीना राय संग अफेयर था। जिसको लेकर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर बात की है। यहां एक्टर के बयान पर एक नजर डालते हैं।
रीना रॉय संग अफेयर पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा
लेहरन रेट्रो के साथ इंटरव्यू में एक समय पर दो महिलाओं को डेट करने के सवाल का जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं नाम नहीं लूंगा। लेकिन, मैं उन सभी महिलाओं का आभारी हूं जो मेरी लाइफ का हिस्सा थीं। मुझे किसी के प्रति कोई शिकायत नहीं है। मैं उनके बारे में कभी बुरा नहीं सोचता। उन सभी ने मुझे आगे बढ़ने और एक सफल इंसान बनने में मदद की है।' इसी के साथ ही एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने अपनी लाइफ में कई गलतियां की हैं। एक लड़का जो पटना से आया था, उसके लिए इंडस्ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर में खो जाना एक आम बात थी। मुझे नहीं पता था कि स्टारडम को कैसे हैंडल करना है। लेकिन मेरी लाइफ में पूनम के आने के बाद काफी हेल्प मिली।
इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात को माना कि जब कोई व्यक्ति दिल का अच्छा होता है और वह एक साथ दो रिश्ते निभा रहा होता है, तो उसे भी मेंटली और फिजिकली काफी नुकसान होता है। आप भी दोषी महसूस करते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
Aaliyah Kashyap के वेडिंग रिसेप्शन पर पैप्स ने ली नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला की चुटकी, कैमरे के सामने शरमाई नागा की पत्नी
16th Mirchi Music Awards: इस गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited