सोनाक्षी-जहीर की शादी से नाराज नहीं हैं Shatrughan Sinha, खुलासा करते हुए कहा, 'पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों की खुशी...'

Shatrughan Sinha on Sonakshi-Zaheer's Wedding: काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से सिन्हा परिवार खास खुश नहीं हैं। इन खबरों पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं।

Shatrughan Sinha-Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

Shatrughan Sinha-Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

Shatrughan Sinha on Sonakshi-Zaheer's Wedding: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से रजिस्टर्ड मैरिज की। बेटी सोनाक्षी की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ शामिल हुए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि शत्रुघ्न सिन्हा बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होंगे। यह भी कहा गया है कि जहीर इकबाल से शादी करने के बाद से सोनाक्षी सिन्हा के पेरेंट्स उनसे नाराज चल रहे हैं। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर की शादी होने के बाद बयान देते हुए कहा कि पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर कहा, 'यह शादी का मामला है और दूसरी बात अगर बच्चों ने शादी की है तो ये गैरकानूनी और असंवैधानिक नहीं है। उन्होंने हमारा आशीर्वाद लेते हुए ऐसा किया है। मैं दोनों की तारीफ करता हूं।'

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक-दूसरे के लिए बने हैं। अभिनेता ने आगे बताया, 'माता-पिता हमेशा ही अपने बच्चों की खुशियों के साथ खड़े रहते हैं। मुझे लगता है कि मेरे बच्चे खुश हैं। इसलिए मैं बस यही कहना चाहता हूं कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं और हम सभी उन्हें एक-साथ देखकर खुश हैं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'काकुदा' उत्तर प्रदेश के एक शापित गांव पर आधारित एक हॉरर-कॉमेडी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी लीड रोल में मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited