Tunisha Sharma Case: शीजान खान के वकील ने जमानत के लिए दी अर्जी, सात जनवरी को होगी सुनवाई
Sheezan Khan lawyer application for bail in Tunisha Sharma Suicide Case: अभिनेता के परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने ईटाइम्स टीवी से विशेष रूप से बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि वह पहले ही जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर चुके हैं।
sheezan khan news
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तभी से तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस हिरासत में हैं और एक्ट्रेस की मां ने एक्टर के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील ने दावा किया है कि तुनिषा का अपने परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। अभिनेता के परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने ईटाइम्स टीवी से विशेष रूप से बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि वह पहले ही जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर चुके हैं। संबंधित खबरें
वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, 'हमने अर्जी पेश की है इसकी सात जनवरी को सुनवाई होगी। पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने और सुनवाई करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान की मां, बहनें फलक और शफाक नाज और शैलेंद्र मिश्रा ने शीजान पर लगे गंभीर आरोपों को मनगढ़ंत बताया है। संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, 'ये वे तथ्य हैं जो तुनिषा ने हमें बताए थे। 23 तारीख को हुई घटना में, हमारे पास गवाह हैं जिन्होंने पुलिस के साथ अपने बयान दर्ज किए हैं, जो हम कह रहे हैं और हमने जो आरोप लगाया है उसकी पुष्टि कर रहे हैं। यह सच है। 23 तारीख को हमने उनकी मां को सूचित किया था।'संबंधित खबरें
शीजान खान के वकील का कहना है, 'हम जानना चाहते हैं कि मां अपने बच्चे का शोषण क्यों कर रही थी और झूठा बयान क्यों दे रही है जबकि उसे पता था कि ऐसा हो रहा है। हम पहले ही एक आवेदन दे चुके हैं। हमने सब कुछ दर्ज करा दिया है और सब कुछ जमा कर दिया है। अब मामला विचाराधीन है। सात जनवरी को सुनवाई होगी।' शैलेंद्र मिश्रा ने कहा- 'निश्चित रूप से एक ब्रेकिंग न्यूज सामने आएगी जो पूरी टेबल को घुमा देगी।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited