Tunisha Sharma Case: शीजान खान के वकील ने जमानत के लिए दी अर्जी, सात जनवरी को होगी सुनवाई

Sheezan Khan lawyer application for bail in Tunisha Sharma Suicide Case: अभिनेता के परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने ईटाइम्स टीवी से विशेष रूप से बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि वह पहले ही जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर चुके हैं।

sheezan khan news

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तभी से तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस हिरासत में हैं और एक्ट्रेस की मां ने एक्टर के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील ने दावा किया है कि तुनिषा का अपने परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। अभिनेता के परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने ईटाइम्स टीवी से विशेष रूप से बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि वह पहले ही जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, 'हमने अर्जी पेश की है इसकी सात जनवरी को सुनवाई होगी। पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने और सुनवाई करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान की मां, बहनें फलक और शफाक नाज और शैलेंद्र मिश्रा ने शीजान पर लगे गंभीर आरोपों को मनगढ़ंत बताया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed