Shehnaaz Gill की झोली में गिरी 'एनिमल' प्रोड्यूसर की फिल्म, इस हैंडसम हंक संग लीड बनकर मचाएंगी तूफान

Shehnaaz Gill Varun Sharma Cast Together In Murad Khetani Movie: पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल इन दिनों बॉलीवुड में पैर पसार रही हैं। खास बात तो यह है कि उनकी झोली में अब मुराद खेतानी की मूवी गिरी है, जिसमें वह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण शर्मा संग नजर आएंगी।

शहनाज गिल की झोली में गिरी बॉलीवुड फिल्म

शहनाज गिल की झोली में गिरी बॉलीवुड फिल्म

Shehnaaz Gill Varun Sharma Cast Together In Murad Khetani Movie: पंजाब की कैटरीना कैफ ने पहले बिग बॉस 13 से सबका दिल जीता। वहीं इसके बाद अब वह बॉलीवुड में पैर पसारने की कोशिश कर रही हैं। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने भूमि पेडनेकर की 'थैंक्यू फॉर कमिंग' से भी सबको हैरान कर दिया। खास बात तो यह है कि अब शहनाज गिल की झोली में एक और बॉलीवुड मूवी गिरी है। इस फिल्म में वह साइड रोल नहीं बल्कि लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: Raghav Juyal संग नाम जुड़ने पर शहनाज गिल ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की झोली में मुराद खेतानी की 'सब फर्स्ट क्लास' (Sab First Class) मूवी गिरी है। बता दें कि मुराद खेतानी को 'कबीर सिंह', 'भूल भुलैया 2' और 'एनिमल' जैसी मूवीज प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है। खास बात तो यह है कि मूवी में शहनाज गिल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर वरुण शर्मा (Varun Sharma) के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। इस फिल्म की शूटिंग आज से ही चंडीगढ़ में शुरू हो चुकी है। फिल्म के सिलसिले में शहनाज और वरुण से जुड़े सूत्रों ने कहा, "चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शेड्यूल को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी। यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है और इसे डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रोजेक्ट के तौर पर डिजाइन किया गया है। टीम को भरोसा है कि फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है।"

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) के अलावा 'सब फर्स्ट क्लास' में कुशा कपिला, मनु ऋषि चड्ढा और फैजल मलिक जैसे सितारे भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited