Asim Riaz ने Sidharth Shukla को बताया 'फिक्स्ड विनर' तो खौला Shehnaaz Gill का खून, बोली 'शेर एक ही था...'

Shehnaaz Gill targets Asim Riaz: अदाकारा शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को असीम रियाज (Asim Riaz) का कमेंट अच्छा नहीं लगा। असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को फिक्स्ड विनर बताया, जिसके बाद शहनाज गिल ने उन्हें टारगेट करते हुए करारा जवाब दिया है। शहनाज गिल ने अपने ट्वीट में सिद्धार्थ को शेर बताया है।

Asim Riaz ने Sidharth Shukla को बताया 'फिक्स्ड विनर' तो खौला Shehnaaz Gill का खून, बोली 'शेर एक ही था...'

Shehnaaz Gill targets Asim Riaz: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस खत्म होने के बाद भी साल भर चर्चा में रहता है। इसकी एक बड़ी वजह शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों की लॉयल फैन फॉलोइंग है। शो का विनर कोई एक ही होता है, उसके अलावा जितने लोग टॉप 5 में जगह बनाते हैं, उनके फैंस महीनों तक सोशल मीडिया पर लड़ते रहते हैं। बीते दिनों बिग बॉस 16 का फिनाले सम्पन्न हुआ, जिसमें एमसी स्टैन विनर बनकर उभरे। एमसी स्टैन के विनर बनने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के फैंस नाराज हो गए क्योंकि उन्हें नहीं लगता है कि एमसी स्टैन बिग बॉस 16 की ट्रॉफी उठाने लायक हैं।

जहां एक तरफ इंटरनेट पर यह विवाद चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ असीम रियाज ने एक विवादित बयान देकर सनसनी मचा दी है। असीम रियाज ने कहा है कि बिग बॉस के मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाने के लिए लाइव वोटिंग कराई थी। लाइव वोटिंग की वजह से वो हार गए, वरना वो ही विनर बनते। असीम रियाज ने मेकर्स पर यह आरोप भी लगाया है कि सिद्धार्थ शुक्ला पहले से ही विनर के रूप में पिक्स थे, जिस कारण मेकर्स ने आखिरी समय पर ये चाल चली थी।

असीम रियाज के इस बयान से लोगों में काफी गुस्सा है। सिद्धार्थ के साथ-साथ शहनाज गिल भी इस बयान से काफी नाराज हैं। शहनाज गिल ने ट्वीट करके असीम रियाज पर निशाना साधा है। शहनाज गिल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कुछ लोगों को ये समझ नहीं आता है कि शेर सिर्फ एक ही रहता है।' शहनाज गिल दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी इमोशनल हैं, जिस कारण वो उनके खिलाफ एक भी बात नहीं सुनती हैं। असीम की तरफ से अभी तक शहनाज गिल के इस ट्वीट पर कोई सफाई नहीं आई है।

End Of Feed