Shehnaz Gill's father: 'दिवाली से पहले घर में घुसकर मारेंगे', शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

Shehnaz Gill s father Santokh Singh got threat: बिग बॉस से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि पहले भी संतोख सिंह पर जानलेवा हमला हो चुका है।

शहनाज गिल के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

मुख्य बातें
  • शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को मिली जान से मारने की धमकी।
  • संतोख सिंह को एक फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
  • पहले भी संतोख सिंह पर गोलियों से जानलेवा हमला हो चुका है।

Shehnaz Gill's father Santokh Singh: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख (Shehnaz Gill's Father Santokh Singh Sukh) को जान से मारने की धमकी दी गई है। कथित तौर पर, उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया जहां कुछ युवकों ने संतोख को दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी दी। शहनाज के पिता को यह कॉल तब आया जब वह ब्यास से टारेंटन जा रहे थे।

संबंधित खबरें

संतोख के अनुसार एक शख्स ने गाली देने के बाद फोन पर कहा कि दिवाली से पहले वे उनके घर में घुसकर उन्हें मार देंगे। जिसके बाद इस इसकी शिकायतसंतोख ने पुलिस से की है।

संबंधित खबरें

'मैं पंजाब छोड़ दूंगा'

संबंधित खबरें
End Of Feed