Shehzada Advance Booking: ‘Ant-Man 3' के आगे फीकी पड़ी कार्तिक आर्यन की 'शहजादा', देखें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Shehzada Advance Booking: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) शुक्रवार 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले शहजादा की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के मामले में हॉलीवुड फिल्म Ant Man 3 कार्तिक आर्यन की शहजादा से अच्छी कमाई करती नजर आ रही है।

Shehzada vs Ant Man 3 Advance Box Office Collection

Shehzada Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) शुक्रवार 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले शहजादा की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के मामले में हॉलीवुड फिल्म Ant Man 3 कार्तिक आर्यन की शहजादा से अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। बॉलीवुड फिल्म पठान की दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद अब बॉलीवुड सितारों को उम्मीद है कि उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती हैं। पठान के बाद अब एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म का टेस्ट होने वाला है। फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पठान से जो मूमेंटम बॉलीवुड को मिला है वो शहजादा के साथ भी जारी रहने वाला है। शहजादा के एडवांस बुकिंग की बात करेंं तो ताजा आकंड़ो को देखकर मेकर्स के हाथ निराशा लग रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में हॉलीवुड फिल्म एंट-मैन 3 कार्तिक आर्यन की शहजादा से काफी आगे निकल गई है। आइए दोनों के एडवांस बुकिंग के आकंड़ों पर एक नजर डालते हैं।

Ant Man 3 ने शहजादा को पछाड़ा

हॉलीवुड फिल्म Ant Man 3 के एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। Ant Man 3 भी कल 17 फरवरी को ही दुनियाभर में रिलीज होेने वाली है। इंडिया में भी फिल्म का काफी क्रेज है और कई एक्शन फिल्मों को पसंद करने वाले लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों का क्रेज इससे ही साफ पता चल रहा है कि फिल्म के पहले दिन के एडवांस बुकिंग के 43,907 टिकट बिक गए हैं। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा एडवांस बुकिंग के मामले में काफी पीछे रह गई है। फिल्म ने केवल 3,483 टिकट ही बेचे हैं।

End Of Feed