Mr. India का सीक्वल बनाने पर Shekhar Kapur ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसकी स्क्रिप्ट में...'

Shekhar Kapur on Mr. India Sequel: काफी समय से अनिल कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल को बनाने की खबरें आ रही हैं। इन रिपोर्ट्स पर अब शेखर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो इस मूवी को डायरेक्ट नहीं करेंगे लेकिन इसकी स्क्रिप्ट में मदद करने के लिए वो तैयार हैं।

Shekhar Kapur on Mr India Sequel

Shekhar Kapur on Mr. India Sequel: साल 1987 में 25 मई के दिन फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही ऑडियंस का दिल जीत लिया था। अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर साबित हुई 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। कई रिपोर्ट्स यहां तक दावा किया गया था कि मेकर्स 'मिस्टर इंडिया 2' (Mr. India 2) की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने फिल्म के दूसरे पार्ट को बानने पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने यहां तक बताया कि वो फिल्म को डायरेक्ट करने के पक्ष में नहीं हैं।

'मिस्टर इंडिया' को डायरेक्ट नहीं करेंगे शेखर कपूर

ईटाइम्स से बात करते हुए शेखर कपूर ने कहा, 'मैं पहले भी यह बोल चुका हूं कि 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल को डायरेक्ट करने में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं कभी भी अपनी किसी फिल्म को दोबारा रिपीट नहीं करना चाहता हूं। मैं केवल इस मूवी के सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखने में मदद कर सकता हूं लेकिन मैं इसे डायरेक्ट नहीं करूंगा। मेरे दिमाग में मोगैम्बो और कैलेंडर की तुलना शुरू हो जाती थी।'

इस दौरान शेखर कपूर ने यह भी बताया कि 'पानी' और 'मासूम: द न्यू जनरेशन' की स्क्रिप्ट तैयार हैं। हालांकि उन्होंने इन प्रोजेक्ट की कास्टिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। शेखर कपूर की बात करें तो उन्होंने अब तक 'मासूम' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी कई फिल्मों का भी डायरेक्ट किया है, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। वैसे आप 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल के लिए कितने बेताब हैं? इस बारे में कमेंट्स के जरिए अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed