Adhyayan Suman संग Kangana Ranaut के रिश्ते पर शेखर सुमन ने किया खुलासा, कहा 'गलती मेरे बेटे की थी..'

Shekhar Sunam on Adhyayan Suman and Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्टक शेखर सुमन ने इंटरव्यू के दौरान बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कंगना और अध्ययन के रिलेशनशिप को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को जिम्मेदार ठहराया है।

Shekhar Suman on Kangana Ranaut and Adhyayan Suman

Shekhar Suman on Kangana Ranaut and Adhyayan Suman

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शेखर सुमन ने कंगना-अध्ययन के रिश्ते पर बात की है।
  • उन्होंने दोनों के रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है।
  • एक्टर ने कहा समाज को केवल ड्रामा पसंद है।
Shekhar Sunam on Adhyayan Suman and Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्टक शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने इंटरव्यू के दौरान बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कंगना और अध्ययन के रिलेशनशिप को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को जिम्मेदार ठहराया है। अध्ययन सुमन और कंगना रनौत ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज' (Raaz: The Mystery Continues) में एक संग काम किया था। फिल्म के दौरान कंगना और अध्ययन के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। जिसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों रिलेशनशिप में थे। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे। अब शेखर सुमन ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक इंटरव्यू में बयान दिया है।

शेखर सुमन ने बताई पूरी सच्चाई

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा, 'मैं सिर्फ उन्हें उस लड़ाई को लड़ने की ताकत दे सकता हूं। मैं उनकी लड़ाई नहीं लड़ सकता। मैं उस तरह का पिता नहीं बनना चाहता, जो दूसरे से कहे कि तुमने मेरे बच्चे के साथ ऐसा क्यों किया। मुझे लगता है कि वह मर्द हैं और अपनी लड़ाई लड़ सकतेहैं।' शेखर सुमन का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'मैं इस रिश्ते के खिलाफ नहीं था'

इसके साथ ही शेखर ने आगे कहा, 'मैं इस रिश्ते के कभी खिलाफ नहीं था। मुझे लगता है कि जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है जब आप अपने रिलेशनशिप में सफल हो जाते हो और कभी आप फेल भी होते हो। कोई भी यह नहीं चाहता है कि उनका रिश्ता असफल रहे लेकिन समाज को ड्रामा पसंद है। लोग अध्ययन और कंगना के रिश्ते को खत्म होते हुए देखना चाहते थे। कभी -कभी आपके दोस्तों को भी खुशियां बर्दास्त नहीं होती हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited