Exclusive! राखी सावंत पर संगीन आरोप हैं, शर्लिन चोपड़ा बोलीं- मैं आसानी से बेल नहीं.....

Sherlyn Chopra Exclusive Video: शर्लिन चोपड़ा ने बात करते हुए कहा कि मैं यौन शोषण के खिलाफ हूं। राखी लगातार बेल लेने की कोशिश कर रही हैं हालांक मैं ऐसा बिल्कुल होने नहीं दूंगी। उनपर इतने संगीन आरोप हैं कि आसानी से बेल मिल नहीं पाएगी।

WhatsApp Image 2023-01-19 at 1.27.55 PM.

Sherlyn Chopra Exclusive Video: शर्लिन चोपड़ा की FIR पर बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ( Rakhi Sawant) को मुंबई ( Mumbai) की अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी भी जानकारी खुद शर्लिन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। इसके साथ ही जूमटीवी से बातचीत में शर्लिन ने बताया कि मैंने हमेशा से ही यौन शोषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। इस मामले में राखी ने बिना कुछ सोचे समझे बीच आ गईं और कुछ भी बोलने लगीं। राखी ने मेरे कुछ वीडियो और फोटोज भी पैपराजी को दिखाए हैं। राखी ने मेरे खिलाफ अलीबाग में FIR भी दर्ज कराई थी।

संबंधित खबरें

मैं उन्हें बेल लेने नहीं दूंगी

संबंधित खबरें

आगे बात करते हुए शर्लिन ने कहा- हमारा सविंधान इस बात की इजाजत नही देता कि हम कभी भी कहीं भी किसी की इज्जत को उछाल दें। राखी को पुलिस पछले महीने कस्टडी में लेना चाहिए था। वहीं राखी की डांस ओपनिंग शर्लिन ने कहा कि उनको जो करना है वह जेल से बाहर आकर कर लें। राखी लगातार बेल लेने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि मैं उन्हें लेने नहीं दूंगी। उनपर इतने संगीन आरोप लगाए हैं कि उन्हें आसानी से बेल बिल्कुल भी नहीं मिल पाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed