Shikhar Dhawan: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल XL’ में नजर आएंगे शिखर धवन, जानें क्या बोले ‘गब्बर’?

Shikhar Dhawan Special Appearance: शिखर धवन अब बड़े पर्दे पर भी जलवा बिखेरते नजर आने वाले हैं। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म डबल XL में शिखर धवन एक स्पेशल भूमिका में नजर आएंगे।

Shikhar Dhawan in Double XL

बॉलीवुड फिल्म डबल XL में नजह आएंगे शिखर धवन

मुख्य बातें
  • क्रिकेटर शिखर धवन फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
  • फिल्म डबल XL में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे।
  • सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।

Shikhar Dhawan in Double XL: क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान में अपने अपने छक्के-चौकों से सबका दिल जीतने के बाद अब बड़े पर्दे पर भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बॉलीवुड की कॉमेडी ड्रामा फिल्म डबल XL (Double XL) में शिखर एक स्पेशल भूमिका में नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की यह फिल्म दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में शिखर धवन भी दर्शकों को नजर आएंगे।

सतराम रमानी के द्वारा निर्देशित फिल्म डबल XL समाज के एक गंभीर मसले पर फोकस कर रही है, जहां फिल्म वजन से जुड़े सभी पुरानी सोच के लोगों को जवाब देती नजर आएगी। इस फिल्म में एक्टर जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी शामिल हैं। शिखर धवन के अनुसार, कहानी सुनने के तुरंत बाद ही उन्होंने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के लिए हां कर दिया।

‘मुझे फिल्में देखना काफी पसंद है’

इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के बारे में बताते हुए शिखर ने कहा, ‘अपने देश के लिए खेलने वाले एक एथलीट के तौर पर मेरा लाइफस्टाइल काफी बिजी होता है। इसके अलावा जब भी फ्री होते हैं तो अच्छी कॉमेडी फिल्में देखना मुझे काफी पसंद है। जब यह अवसर मेरे पास आया और मैंने कहानी सुनी, तो इसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। यह पूरे समाज के लिए एक प्यारा मैसेज है, मुझे लगाता है कि यंग जेनरेशन को यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड फिल्म डबल एक्सएल दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है। मेरठ से राजश्री त्रिवेदी ( हुमा कुरैशी) और नई दिल्ली से सायरा खन्ना (सोनाक्षी सिन्हा)। इस फिल्म में दिखाया गया है कि वह समाज में मौजूद सुंदरता के एक फिक्स माइंडसेट को चेज करने की कोशिश कर रही हैं।

फैंस को बता दें कि यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited