Shilpa Shetty को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 'जातिसूचक' शब्द का इस्तेमाल करने के मामले को किया रद्द

Case Against Actor Shilpa Shetty is Quashed: साल 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी को कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए इसे रद्द कर दिया है।

Shilpa Shetty

Shilpa Shetty

Case Against Actor Shilpa Shetty: 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर बेहद राहत देने वाली खबर सामने आई है। साल 2017 में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तेहत राजस्थान के हाई कोर्ट में एक मामला दर्ज किया गया था। शिल्पा शेट्टी ने साल 2013 में दिए एक इंटरव्यू के दौरानजातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस दौरान उनके साथ सलमान खान भी थे। शिल्पा शेट्टी के खिलाफी इस शब्द का इस्तेमाल करने के बाद पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर कहा था कि उन्होंने वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अब कोर्ट ने इस मामले को रद्द कर दिया है।

'जातिसूचक' शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में अब कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत दे दी है। शिल्पा शेट्टी ने मामले को रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अशोक पंवार नाम के एक व्यक्ति ने शिल्पा शेट्टी और सलमान खान का इंटरव्यू टीवी पर देखने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। शिकायत होने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अदालत ने माना कि याचिकाकर्ता के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं था जो शिकायत को जारी रखने लायक हो। इसलिए कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी के खिलाफ इस मामले को रद्द कर दिया है। ऐसे अब शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ उनके फैन्स भी राहत की सांस ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited