Shilpa Shetty ने परिवार के साथ गुरुद्वारे में टेका मत्था, गुरु पर्व पर लिया आशीर्वाद
Shilpa Shetty at gurudwara : हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को गुरुपर्व की बधाई दी और मुंबई के गुरुद्वारे में पूरे परिवार के साथ मत्था टेकने भी पहुची। एक्ट्रेस की गुरु पर्व की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Shilpa Shetty at gurudwara : बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) हर त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाती है। चाहे गणेश चतुर्थी हो या गुरु पर्व एक्ट्रेस भगवान की भक्ति में लीन होने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को गुरुपर्व की बधाई दी और मुंबई के गुरुद्वारे में पूरे परिवार के साथ मत्था टेकने भी पहुची। एक्ट्रेस की गुरु पर्व की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
आज पूरा भारत गुरुपर्व का त्योहार मना रहा है। वहीं बॉलीवुड हस्तियां भी अपने फैंस को इस पावन दिन की बधाई दे रहे हैं। आज गुरुपर्व के मौके पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी पूरे भक्ति भाव में नजर आई। वह मुंबई के एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने गई और उनके साथ पूरा परिवार भी नजर आए। शिल्पा शेट्टी के साथ पति राज कुंद्रा बेटा विवान और बेटी समिषा भी साथ में नजर आई। इस मौके पर अभिनेत्री लाल और सफेद कुर्ता सेट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। लाल दुपट्टे से उनका सिर ढका हुआ था और वह अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे की ओर जाते समय हाथ जोड़कर पोज देती नजर आईं।
राज कुंद्रा ( Raj Kundra) को डेनिम जींस के साथ काली टी-शर्ट में देखा गया और वह समीशा को अपनी बाहों में पकड़े हुए दिखे। लाल और पीले रंग की प्रिंटेड एथनिक पोशाक में छोटी बच्ची बहुत प्यारी लग रही थी और उसके सिर पर पीला दुपट्टा था। इस बीच, शिल्पा और राज के बेटे वियान ने सफेद पैंट के साथ काली हुडी के साथ सफेद टी-शर्ट पहनी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited