Shivangi Joshi ने Ranbir Kapoor की 'Animal' को बताया वायलेंट, बोलीं 'फिल्म में कई सीन्स...'

Shivangi Joshi Call Animal is Violent Film: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही में 'एनिमल' (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्टिंग की तारीफ की लेकिन इस फिल्म को उन्होंने बेहद हिंसक बताया है।

Shivangi Joshi and Ranbir Kapoor

Shivangi Joshi Call Animal is Violent Film: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। शिवांगी जोशी को आज भी उनके सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के लिए याद किया जाता है। इस समय दर्शक शिवांगी जोशी को सीरियल 'बरसातें-मौसम प्यार का' में आराधना के किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं। इस सीरियल में शिवांगी जोशी के अपोजिट कुशाल टंडन हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ Q & A सेशन रखा था। इस दौरान फैन्स ने शिवांगी जोशी के कई सवाल पूछे। इन सवालों में एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर भी था। शिवांगी जोशी को लगता है कि 'एनिमल' एक वायलेंट फिल्म है।

शिवांगी से पूछा गया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' देखी है। शिवांगी ने जवाब दिया, 'हां मैंने सुना है कि फिल्म काफी सक्सेस रही है लेकिन यह बहुत वायलेंट (हिंसक) थी। फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग दमदार है। रणबीर कपूर के लिए यह कहना गलत गलत नहीं होगा कि वो वह अपनी कला में माहिर हैं।'

बता दें रणबीर कपूर की 'एनिमल' 1 दिसंबर के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया था। दूसरी ओर, सोमवार के दिन फिल्म ने 27 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है।

End Of Feed