होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sania Mirza को तलाक नहीं देंगे Shoaib Malik, इंस्टाग्राम इंट्रो बदलकर खोली अफवाहों की पोल

Shoaib called himself Sania Mirza's husband: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपना इंस्टाग्राम इंट्रो बदला है, जिसमें खुद को सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का पति बताया है। शोएब मलिक के इस कदम से फैंस हैरान रह गए हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से लगातार इनके तलाक की खबरें फैल रही हैं।

Sania Mirza को तलाक नहीं देंगे Shoaib Malik, इंस्टाग्राम इंट्रो बदलकर खोली अफवाहों की पोलSania Mirza को तलाक नहीं देंगे Shoaib Malik, इंस्टाग्राम इंट्रो बदलकर खोली अफवाहों की पोलSania Mirza को तलाक नहीं देंगे Shoaib Malik, इंस्टाग्राम इंट्रो बदलकर खोली अफवाहों की पोल

Shoaib called himself Sania Mirza's husband: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के तलाक की खबर लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अलग होने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी मॉडल की वजह से सानिया-शोएब के रिश्ते में दरार पड़ी, जिस कारण ये दोनों अलग हो रहे हैं। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अब तक तलाक की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी थी लेकिन पानी सिर से ऊपर जाते देख इन्हें चुप रहना ठीक नहीं लग रहा है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने कुछ देर पहले ही अपना इंस्टाग्राम इंट्रो चेंज किया है, जिसमें उन्होंने खुद को पावरवुमेन सानिया मिर्जा का पति बताया है। शोएब मलिक के इस कदम से साफ हो गया है कि उनके और सानिया मिर्जा के बीच में कोई दरार नहीं आई है। इनका रिश्ता हमेशा की तरह मजबूत है।

SaniaSaniaSania

Sania

End Of Feed