Shoaib Malik ने इस पोस्ट के जरिए लगाई Sania Mirza संग पर मुहर!!

Did Shoaib Malik confirmed his divorce with Sania: शोएब मलिक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भले वो अपने बच्चे से रोज न मिल पाएं लेकिन वो हमेशा उसी के बारे में सोचते हैं। कई लोगों का मानना है कि शोएब ने इस पोस्ट से साफ कर दिया था कि वो सानिया मिर्जा से अलग हो चुके हैं।

Shoaib Malik ने बेटे के जन्मदिन पर फैंस को दे दी थी तलाक की खबर!! शेयर किया था ये पोस्ट

Did Shoaib Malik confirmed his divorce with Sania: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की शादीशुदा जिंदगी इस वक्त दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। शोएब मलिक के करीबी ने मीडिया को जानकारी दी है कि ये प्यारा कपल अलग हो चुका है। शोएब-सानिया ने एक-दूसरे को तलाक देकर अलग रहने का फैसला लिया है। शोएब के करीबी के इस बयान के बाद फैंस का दिल टूट गया है लेकिन वो आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। शोएब मलिक-सानिया मिर्जा की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस का दिल यह मानने को तैयार ही नहीं है कि इनकी राहें अलग हो गई हैं, जिस कारण वो दोनों के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहते हैं।

संबंधित खबरें

हालांकि हम आपको बता दें कि फैंस को इनके आधिकारिक बयान का इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि शोएब मलिक ने 11 दिन पहले ही फैंस को तलाक के बारे में जानकारी दे दी थी। अगर आप सोच रहे हैं कि शोएब ने फैंस को तलाक के बारे में कब बताया था तो हम आपको जानकारी दे दें कि शोएब मलिक ने अपने बेटे के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने तलाक का इशारा दिया था। इस पोस्ट में शोएब मलिक ने अपने बेटे के लिए बताया था कि भले उसके मम्मी-पापा साथ न रहें लेकिन उसे दोनों के प्यार की कमी महसूस नहीं होगी।

संबंधित खबरें

शोएब मलिक ने पोस्ट में लिखा था, 'जब तुम पैदा हुए थे तो हम पहले से बेहतर इंसान बने और हमें लगा कि जिंदगी वाकई बहुत खूबसूरत है। भले हम दोनों साथ न रहें और रोज न मिलें लेकिन तुम्हारे बाबा हमेशा तुम्हारे बारे में ही सोचते हैं। उन्हें तुम्हारी मुस्कान हर पल याद रहती है। अल्लाह तुम्हें वो सब दें, जो तुम चाहो... तुम्हारे बाबा और अम्मा दोनों तुम्हें बहुत प्यार करते हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed