होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

राहुल मोदी से दूरी नहीं सह पा रही श्रद्धा कपूर, बॉयफ्रेंड को लगाया गले तो लोगों ने कहा अब तो शादी कर लो...

Shraddha Kapoor-Rahul Mody Spotted: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें श्रद्धा कपूर राहुल मोदी को गले लगाती नजर आ रही है। राहुल को गले लगाते हुए श्रद्धा कपूर उदास नजर आ रही है। इसे देखने के बाद फैंस बस एक ही डिमांड कर रहे हैं कि अब आपको शादी कर लेनी चाहिए।

Shraddha Kapoor-Rahul Mody SpottedShraddha Kapoor-Rahul Mody SpottedShraddha Kapoor-Rahul Mody Spotted
Shraddha Kapoor-Rahul Mody Spotted

Shraddha Kapoor-Rahul Mody Spotted: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर( Shraddha Kapoor ) फैंस के दिलों की धड़कन है। अपनी मासूमियत और सिम्पल अंदाज से जानी जाने वाली एक्ट्रेस इन दिनों राहुल मोदी ( Rahul Mody) के साथ चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस को अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ देखा गया था। अब एक बार फिर से श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें श्रद्धा कपूर राहुल को गले लगाती नजर आ रही है।

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर श्रद्धा कपूर( Shraddha Kapoor ) के फैन ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी( Rahul Mody) को गले लगाती नजर आ रही है। कपल गाड़ी के पास खड़ा है और अपने-अपने रास्ते जाने की तैयारी कर रहे हैं। श्रद्धा ने रेड और व्हाइट स्ट्रिपस की टी-शर्ट पहनी है और राहुल ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं। श्रद्धा बाय बोलने के बाद राहुल को गले लगाती है और आगे बढ़ जाती है।

श्रद्धा और राहुल की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है। दोनों की इस प्यारी जोड़ी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दोनों को फिर से साथ देखकर फैंस यही बोल रहे हैं कि इन्हें अब तो शादी कर लेनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आरोही को अपना राहुल मिल गया है। बता दें कि राहुल मोदी फिल्म राइटर हैं उन्होंने श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में भी काम किया है। कपल लंबे समय से एक-दूसरे को जानता है। हालांकि अभी तक न तो राहुल ने और न ही श्रद्धा ने अपने इस रिश्ते को स्वीकार किया है।

End Of Feed